Bigg Boss OTT 3: टूटी बिग बॉस की तिकड़ी, एलिमिनेट हुईं अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल!

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक आज शो से एलिमिनेट हो जाएंगी. हालांकि, ये बात कितनी सच है, ये आज रात को वीकेंड का वार एपिसोड में पता चलेगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Payal Malik

Payal Malik ( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT 3 Payal Malik: रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. पहले वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट अनिल कपूर लगाते हुए नजर आए. घर में हो रहे जबरदस्त कलेश और बिना बात के अकड़ दिखाने पर एक्टर अनिल कपूर ने  कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ लगाई. वहीं शो में पहला मिड वीक एलिमिनेशन नीरज गोयत का हुआ था. जिसके बाद 7 कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) आज शो से एलिमिनेट हो जाएंगी. हालांकि, ये बात कितनी सच है, ये आज रात को वीकेंड का वार एपिसोड में पता चलेगा.

Advertisment

ये कंटेस्टेंट्स हुए थे नॉमिनेट

इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria), पायल मलिक (Payal Malik), दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia), अरमान मलिक (Armaan Malik), साई केतन राव (Sai Ketan Roy), सना सुल्तान (Sana Sultan) और शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते नॉमिनेट हुए प्रतिभागियों में से पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं. बिग बॉस ताजा खबर के एक पेज से सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी गई हैं. अगर ऐसा होता है तो पायल इस सीजन में एलिमिनेट होने वाली वो दूसरी सदस्य होंगी. अगर पायल घर से बेघर होती हैं तो ये सभी के लिए काफी शौकिंग भी होने वाला है. क्योंकि अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की चर्चा इन दिनों चारों ओर हो रही है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bigg Boss ott 3 Khabri (@biggbossott3.tazakhabar)

शो में फूट-फूट कर रोई पायल

मालूम हो कि पायल अरमान की पहली पत्नी हैं और यूट्यूबर ने कृतिका मलिक से दूसरी शादी की थी. एक एपिसोड में पायल को पती की दूसरी शादी के बारे में बात करने के दौरान रोते हुए देखा गया था. उन्होंने कहा था- 'एक दिन मैं बाहर थी और ये दोनों (कृतिका और अमरान) कहीं साथ में थे. इनके बीच शादी करने की बात हुई और ये दोनों शादी करके आ गए. मेरे पास फोन आया- 'अरे पायल खुशखबरी देनी है, मैं इनकी हर एक चीज समझ जाती हूं. मैंने कहां तुमने शादी कर ली?' इसके बाद पायल रोने लगी थी और कंटेस्टेंट उन्हें चुप कराते नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: 'दूसरे का पति यूज कर लेती हूं तो...', ये क्या बोल गईं कृतिका मलिक? भड़के यूजर्स

Source : News Nation Bureau

Entertainment News News in Hindi Armaan Malik Payal Malik jio cinema Bigg Boss Ott 3 Payal Malik Eviction Payal Malik Eliminated Bigg Boss OTT Season 3 Kritika Malik
      
Advertisment