Elvish Yadav Girlfriend: कौन है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड? जिसे अभिषेक ने बुलाया था निब्बी

Elvish Yadav Girlfriend: बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले से पहले कृति मेहरा ने अपने फैंस से एल्विश यादव को वोट करने की अपील की थी.

Elvish Yadav Girlfriend: बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले से पहले कृति मेहरा ने अपने फैंस से एल्विश यादव को वोट करने की अपील की थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Elvish Yadav Girlfriend

Elvish Yadav Girlfriend( Photo Credit : Social Media)

Elvish Yadav Girlfriend: बिग बॉस ओटीटी 2 आज खत्म हो गया है. शो का ग्रैंड फिनाले हो चुका है जिसमें गुरुग्राम के फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव विनर (Elvish Yadav Winner) बने हैं. एल्विस ने बिग बॉस का पूरा सिस्टम हिलाकर रख दिया था. फिलहाल सोशल मीडिया पर एल्विश को खूब बधाइयां मिल रही हैं. शो में एल्विश का नाम कंटेस्टेंट मनीषा रानी के साथ खूब जुड़ा था. मनीषा रानी (Manisha Rani) एल्विश यादव के साथ फ्लर्ट कर रही थीं लेकिन पॉपुलर यूट्यूबर ने हमेशा उनसे दूरी बनाए रखी. शो में एल्विश ने कई बार अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो किसी ओर से प्यार करते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एल्विश कृति मेहरा (Kriti Mehra) नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड कौन है? 

Advertisment

publive-image

सियासत की एक रिपोर्ट में एल्विश यादव और कृति के रिलेशनशिप की बात कही गई थी. एल्विश और कीर्ति एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. दोनों एक-साथ स्कूल में पढ़े हैं. वो करीब 6-7 साल से रिलेशनशिप में हैं. कृति और एल्विश पहले साथ में वीडियोज भी बनाते थे. कृति मेहरा खुद भी एक फेमस यूट्यूबर हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर कपल थे. फैंस कृति और एल्विश की जोड़ी पसंद करते थे. हालांकि, एक साल पहले ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. तब कृति ने एल्विश के गुस्सैल बिहेवियर को लेकर खुलकर बात की थी. 

हर जिंदगी को दिए इंटरव्यू में यूट्यूबर कृति मेहरा ने बताया था कि उनके और एल्विश के बीच कोई तीसरा आ गया था. एल्विश उन्हें छोड़कर किसी ओर से अटैच हो गए थे. कृति ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वो फेल रहीं और आखिरकार उनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद कृति को ट्रोल झेलने पड़े थे. वहीं ब्रेकपअ से दोनों के फैंस का दिल टूट गया था. 

publive-image

बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले से पहले कृति ने अपने फैंस से एल्विश यादव को वोट करने की अपील की थी. इंस्टा स्टोरी पर कृति ने लोगों से अपील की थी कि वो एल्विश को वोट करके जिताए ताकि वो ट्रॉफी जीतकर घर ला सके. बिग बॉस में ही अभिषेक मल्हान ने एल्विश की गर्लफ्रेंड को निब्बी कहकर मजाक उड़ाया था बदले में एल्विश ने मुंहतोड़ जवाब देकर बोलती बंद कर दी थी. 

Source : News Nation Bureau

Elvish Yadav bigg boss ott 2 winner कीर्ति मेहरा एल्विश यादव गर्लफ्रेंड Who is Elvish Yadav Bigg Boss OTT Season 2 elvish army Elvish Yadav Girlfriend Kriti Mehra
Advertisment