/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/02/elvish-yadav-14.jpg)
elvish yadav ( Photo Credit : Social Media)
Elvish Yadav New Song: एल्विश यादव आज देशभर में एक बड़ा नाम हैं. रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश घर-घर में फेमस हो गए हैं. उन्होंने ट्रॉफी के साथ अपने देसी अंदाज से सबका दिल भी जीता है. शो जीतने के बाद एल्विश लगातार एक्टिव हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वह कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए और हाल ही में उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ एल्विश अब एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं. उन्होंने हाल में अपने नये प्रोजेक्ट की घोषणा की है. इस खुशखबरी को सुनकर उनके फैंस झूम उठे हैं.
एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर अंकित बयानपुरिया के साथ एक तस्वीर अपलोड की है. दोनों कुर्ता पहने हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एल्विश ने बताया कि वो जल्द एक देसी गाना लाने वाले हैं. गाने के टाइटल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यह गाना 8 अक्टूबर को रिलीज होगा. अगम मान और जीम मान द्वारा निर्देशित यह गाना एल्विश द्वारा गाया जाएगा. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शुरू करे हरियाणवी स्वैग? "छोरे हरियाणे आले" के साथ कुछ देसी धमाके के लिए तैयार हो जाइए, पूरा गाना 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे @playdmfharyanvi यूट्यूब चैनल पर आएगा."
उन्होंने ट्विटर पर भी पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा, 'लो जी, सरप्राइज.'
वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एल्विश यादव के फैंस ने कमेंट सेक्शन भर दिया. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कमेंट्स और बधाइयों की बाड़ सी ला दी. अधिकतर फैंस ने लिखा, "बधाई हो भाई आपके आने वाले नए म्यूजिक वीडियो के लिए." एक अन्य ने कमेंट लिखा, "ड्रीम कोलैब भाई, यह हरियाणा इंडस्ट्री में एक तूफान होने जा रहा है. भाई लठ गाड़ दिए." एक फैन ने लिखा, "रिकॉर्ड टूटेंगे आज सारे"
इससे पहले एल्विश यादव को हाल ही में म्यूजिक वीडियो, हम तो दीवाने में देखा गया था. इस गाने में वो उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते दिखे थे. यह म्यूजिक वीडियो कई हफ्तों तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us