/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/15/elvish-yadav-abhishek-malhan-14.jpg)
Abhishek Malhan Dengue( Photo Credit : Social Media)
Abhishek Malhan Dengue: बिग बॉस ओटीटी 2 के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक मल्हान बीमार हो गए हैं. अस्पताल में भर्ती अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान फुकरा इंसान के नाम से फेमस हैं. उनकी फैन--फॉलोइंग लाखों में हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक एक पावरफुल कंटेस्टेंट रहे हैं. उन्होंने पहले दिन से सबका दिल जीत लिया था. मनीषा रानी के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी चर्चा में रही थी. अभिषेक भी टॉप 2 फाइनलिस्ट थे. लेकिन फिनाले से पहले ही वो बीमार पड़ गए थे. अब खबर आई है कि अभिषेक को डेंगू हुआ था.
अभिषेक मल्हान ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए ये वीडियो जारी किया है. वीडियो में अभिषेक अस्पताल में बेड पर बैठे हैं. वो डायरेक्ट अपने फैंस से बात करें हैं और उन्हें धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं. एल्विश ने अपने फैंस से इतना प्यार देने के लिए आभार जताया. साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो बिग बॉस खत्म होने के बाद तुरंत अस्पताल चले गए थे उन्हें डेंगू हुआ है और बीमार होने की वजह से मीडिया या बाकी लोगों से बातचीत नहीं कर पाए.
ट्रॉफी न जीतने के लिए अभिषेक ने फैंस से माफी मांगी और एल्विश को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी. वीडियो में अभिषेक मल्हान काफी बीमार नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने चियरफुल दिखने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने वादा किया कि अस्पताल से लौटने के बाद वो मीडिया से अपना अनुभवु साझा करेंगे.
अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 के सबसे चहेते खिलाड़ी रही हैं. अधिकतर फैंस का मानना है कि ओटीटी सीजन 2 के असली विनर अभिषेक ही हैं. एल्विश के फैंस और मल्हान के हेटर्स ने उन्हें जिताया है. वहीं कुछ लोग मनीषा रानी को भी बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी का असली हकदार मान रहे हैं.
Source : News Nation Bureau