Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस में दूसरे दिन ही शुरू हो गया रोमांस, मनीषा रानी ने इस कंटेस्टेंट को किया KISS

बिग बॉस ओटीटी 2 में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी भी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियो के लिए फेमस हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT Season 2  1

Bigg Boss OTT Season 2( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT Season 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 शुरू हो चुका है. JioCinema पर प्रीमियर हो रहे बिग बॉस ओटीटी में दो दिन के अंदर ही रोमांस शुरू हो चुका है. शो में कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार बाहर हो चुके हैं. वहीं कुछ सितारों के बीच अनबन भी हो रही हैं. इस दूसरे सीजन में टीवी और बॉलीवुड स्टार्स समेत कई सोशल मीडिया स्टार भी शामिल हुए हैं. इन्ही में एक मनीषा रानी हैं. मनीषा अपने दिलफेंक अंदाज के लिए फेमस हैं. मनीषा रानी को शो में दूसरे दिन ही प्यार हो गया है और वो उस कंटेस्टेंट के साथ रोमांस करती नजर आईं.

Advertisment

इस बार बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी भी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियो के लिए फेमस हैं. मनीषा को बिग बॉस ओटीटी में सबसे बड़ी एंटरटेनर माना जा रहा है. उन्होंने आते ही अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं. लेटेस्ट प्रोमो में मनीषा रानी एक कंटेस्टेंट पर प्यार लुटाते नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

शो में मनीषा रानी और लेबनान मॉडल जैद हदीद ने साथ में एंट्री ली थी. जैद के साथ मनीषा की बॉन्डिंग बन गई है. शो के दूसरे एपिसोड में ही मनीषा रानी ने जैद के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. लेटेस्ट प्रोमो में मनीषा रानी जैद से प्यार का इजहार करती दिख रही हैं. वो जैद को I Love You कहती हैं और साथ में गाल पर किस भी कर लेती हैं. ये सब देखकर जैद शरमा जाते हैं. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी और जैद की जोड़ी को देख एक्साइटेड दिखते हैं. 

मनीषा और जैद के रोमांस के अलावा शो में कुछ ताजा पंगे भी देखने को मिले थे. दो कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी तकरार हुई थी. एविक्ट होने से पहले पुनीत सुपरस्टार और साइरस ब्रोचा के बीच काफी बहसबाजी हुई थी. बिग बॉस के अंदर आते ही पुनित सुपरस्टार ने अड़ियल रवैया दिखाया था जिसके कारण उन्हें बहुमत से बाहर कर दिया गया.  

Source : News Nation Bureau

जैद हदीद बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट्स bigg boss ott 2 अविनाश सचदेव puneet superstar मनीषा रानी Manisha Rani Salman Khan Jad Hadid Bigg Boss Ott
      
Advertisment