Advertisment

Bigg Boss OTT 2: महेश भट्ट ने कर दी मनीषा रानी की तारीफ, पूजा भट्ट को भी लगा शॉक

मनीषा और महेश भट्ट सबसे अलग बैठ जाते हैं और वह उनसे अपने भविष्य के बारे में बात करती हैं. महेश यहां मनीषा रानी की खूब तारीफ करते हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg boss ott 2  21

Bigg Boss OTT 2( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bigg Boss OTT Season 2: बिग बॉस ओटीटी में इस हफ्ते फैमिली एपिसोड दिखाया जाएगा. ऐसे में पूरे 46 दिन बाद कंटेस्टेंट्स अपने क्लोज फैमिली मेंबर से मिल पाएंगे. इसी एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा (Pooja Bhatt) भट्ट के पिता और फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bahtt) भी बिग बॉस हाउस में आएंगे. ये फैमिली रियूनियन का आखिरी एपिसोड है जिसमें महेश भट्ट ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. खासतौर पर महेश भट्ट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी (Manisha Rani) से ज्यादा प्रभावित दिखे. 

महेश भट्ट के घर में आते ही उनकी बेटी पूजा भट्ट काफी इमोशनल हो जाती हैं.  खुद महेश भट्ट की भी आंखों में आंसू होते हैं. वो लिविंग रूम में सभी के साथ बात करते हैं. मनीषा रानी आगे बढ़कर उनके पैर छूती हैं. बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, जाद हदीद और मनीषा रानी समेत सभी खिलाड़ियों से महेश भट्ट दिल खोलकर मिलते हैं. इस दौरान उन्होंने बेटी पूजा की दिल खोलकर तारीफ की और बताया कि उनकी बेटी ने पैसे कमाकर उनकी आर्थिक मदद की थी. जब छोटी थीं तो विज्ञापन करके हमारा घर चलाती थीं. उन्होंने उन दिनों अपने परिवार की बहुत मदद की थी और मैं इसे कभी नहीं भूल सकता.

थोड़ी देर बाद, मनीषा और महेश भट्ट सबसे अलग बैठ जाते हैं और वह उनसे अपने भविष्य के बारे में बात करती हैं. महेश यहां मनीषा रानी की खूब तारीफ करते हैं. उन्होंने मनीषा रानी से कहा कि वो उनके संघर्ष और सफर को सलाम करते हैं. हालांकि, पूजा भट्ट और मनीषा रानी के बीच काफी तनाव रहा है. ऐसे में खुद पूजा भट्ट भी पिता और मनीषा रानी की बॉन्डिंग देख थोड़ी हिचकिचा जाती हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

महेश ने कहा, “देखो बेटे में तुमको सलाम करना चाहता हूं तुम्हारे सफर के लिए. कहां से चले थे और अब कहां पहुंच गये? देखिए यहीं से आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर देते हैं. आपके चेहरे पर बहुत ग्लैमर है, साथ ही देसी लिबास भी है. आप अच्छा बोलते हैं और एक अलग पर्सनैलिटी रखते हैं. मैं आपको दिल से सलाम करना चाहता हूं क्योंकि आप एक छोटे से गांव से यहां पहुंचे हैं और यहां अपनी जगह बनाई है.'

Source : News Nation Bureau

पूजा भट्ट bigg boss ott 2 बिग बॉस ओटीटी बजरंगी भाईजान 2 मनीषा रानी Manisha Rani महेश भट्ट मनीषा रानी pooja bhatt Bigg Boss OTT 2 contetstants महेश भट्ट Mahesh Bhatt Bigg Boss Ott
Advertisment
Advertisment
Advertisment