टीवी के हिट और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' (OTT Bigg boss) का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं इस बीच बिग बॉस के ओटीटी वर्जन का आगाज हो चुका है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. बता दें इसका प्रीमियर जियो सिनेमा पर किया जा रहा है. शो के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा की गई है. इसमें सलमान खान (Salman khan) शो की पहली कंटेस्टेंट फलक नाज से बात करते नजर आए हैं. उन्हें शो के नियम समझाए. इसी बीच सलमान ने बताया कि इस बार रैंकिग के हिसाब से पैसे मिलेंगे. शो में जज के तौर पर सनी लियोनी, पूजा भट्ट, एमसी स्टैन नजर आए हैं. कैप्शन में लिखा है, 'जनता, बिग बॉस ओटीटी के हैंगओवर के लिए हो जाओ रेडी, क्योंकि इस बार आप हैं असली बॉस.
वहीं बिग बॉस ने घर की झलक साझा की है. बिग बॉस के मुताबिक, इस बार घर को रिसाइकिल चीजों से बनाया गया है. सबसे पहले फलक नाज ने घर के अंदर एंट्रीली है. उन्हें 9 वीं रैंक मिली है. इसी बीच फलक ने अपने लिए पहले बेड लिया. फलक नाज ने सलमान को अपने भाई से भी मिलवाया, जो स्पेशल चाइल्ड है. साथ ही शो के दूसरी कंटेस्टेंट्स जिया शंकर से सलमान ने बातचीत के दौरान जिया शंकर से उनके फेवरेट हीरो के बारे में भी पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने सलमान खान कहा, साथ ही शो के तीसरे कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान है, वो पेश से यूट्यूबर हैं. पांचवे कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी होस्ट, कॉमेडियन और थिएटर पर्सनैलिटी साइरस ब्रोचा ने एंट्री ली. इसके साथ ही मनीषा रानी शो की छठी कंटेस्टेंट बनी. मनीषा रानी सोशल मीडिया इंनफ्लुअंसर हैं, मनीषा ने धमाकेदार अंदाज में कहा, जो आएगा उसे धर लूंगी. टीवी एक्टर बेबीका धुर्वे ने भी इस शो में एंट्री मारी, एक्ट्रेस को छोडने उनके पिता आए थे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ ने भी शो में मारी एंट्री
आलिया सिद्दीकी जिनका हाल ही में अपने पति एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से तलाक हुआ था, वह भी इस शो में शामिल हुई हैं. तलाक के लिए आलिया को काफी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ था. आलिया का कहना है कि वह इस शो में लोगों को अपने तरफ की स्टोरी बताने आई हैं.
यह भी पढ़ें - Bigg Boss OTT: रिसाइकल चीजों से बना है बिग बॉस का घर, बेड को अपना बनाने के लिए भी देने पड़ेंगे पैसें
कुत्ते -बिल्ली भी लेंगे हिस्सा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो में कुत्ते-बिल्ली की एंट्री हो सकती हैं, जिससे घर में झगड़े और मनोरंजन के ज्यादा से ज्यादा चांस हैं. वहींं शो के दौरान सलमान खान सनी लियोनी को एक्ट कराते नजर आए, इस दौरान उन्होंने सनी दिओल के फेमस डायलॉग ढाई किलो पर एक्ट किया, जिसे देख सब ठहाके मार हंसने लगे.