Abhishek Malhan Hospitalized: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT Season 2) का आज समापन है. आज 14 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss OTT 2 Finale) होने वाला है. जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां ख़त्म हो रही हैं वैसे ही फैंस में विनर को लेकर एक्साइटमेंट बना हुआ है. हालांकि, इससे पहले शो से एक बुरी खबर सामने आ रही है. बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 5 फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) की तबियत बिगड़ गई है. हालात खराब होने के बाद अभिषेक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस खबर की पुष्टि उनकी बहन प्रेरणा मल्हान ने की है. सोशल मीडिया पर फुकरा इंसान (Fukra Insaan) के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 के आखिरी एपिसोड से पहले ही अभिषेक मल्हान बीमार पड़ गए हैं. उनकी बहन प्रेरणा मल्हान ने पुष्टि की कि अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्विटर पर प्रेरणा ने ये जानकारी साझा की है. इस खबर से फैंस काफी परेशान हो गए हैं. प्रेरणा मल्हान ने अपने ट्विटर चैनल पर लिखा, “अभी पता चला कि अभिषेक काफी अस्वस्थ है और शायद अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए, वह आज रात आप सभी के लिए परफॉर्म नहीं कर पाएगा. उन्होंने पूरे सीज़न में हमारा भरपूर मनोरंजन किया है. आइए उसके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें.”
फैंस मल्हान के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. कुछ फैंस ने लिखा, “यह बहुत दुखद खबर है @अभिषेक मल्हान4 जल्दी ठीक हो जाओ यार, दोस्तों, आइए हम सभी दुआं करें.”
एक फैन ने लिखा, फुकरा इंसान. आपने पहले दिन से ही पूरे सीज़न में हमारा मनोरंजन किया...धन्यवाद", और "अभी ठीक हो जाओ, उनके जल्द ठीक होने की दुआं करता हूं ट्रॉफी आप की ही है दी जोरदार वोट करेंगे सारे बप्पा उनकी रक्षा करना." बिग बॉस ओटीटी 2 में टॉप ट फाइनलिस्टों का खुलासा हो चुका है. इनमें अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau