/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/12/bigg-boss-ott-2-grand-finale-94.jpg)
Bigg Boss OTT 2( Photo Credit : Social Media)
Bigg Boss OTT 2 Finale: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अपने आखिरी दौर में है. शो इसी हफ्ते 14 अगस्त को खत्म होने वाला है. सोमवार 14 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ग्रैंड फिनाले में सिर्फ दो दिन बचे हैं ऐसे में शो में शामिल होने वाले स्पेशल गेस्ट के नाम भी सामने आ गए हैं. ऐसी खबर है कि बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में कई स्पेशल मेहमान आने वाले हैं. ग्रैंड फिनाले की रात सितारों से सजने वाली है. सलमान खान के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स स्टेज शेयर करते दिखेंगे.
शो में अब टॉप 5 कंटेस्टेंट ही बचे हैं. टॉप 5 फाइनलिस्ट में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी हैं. वहीं जिया शंकर फिनाले से पहले ही एविक्ट हो गई हैं. फिलहाल, बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले रोमांचट होने वाला है. शो में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी शिरकत करेंगे. दोनों स्टार 'ड्रीम गर्ल 2' का प्रमोशन करने आएंगे. आयुष्मान और सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते देखना एक्साइटिंग होने वाला है. स्टेज पर अनन्या और आयुष्मान एक धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देंगे.
बॉलीवुड सितारों से भरा ग्रैंड फिनाले एपिसोड धमाकेदार होने वाला है और देखने लायक होगा. आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे के अलावा सिंगर टोनी कक्कड़ और असीस कौर भी परफॉर्मेंस देंगे. दोनों की जोड़ी शो को और भी म्यूजिकल बना देगी.
बिग बॉस ओटीटी 2 अपने आखिरी एपिसोड में यादगार होने वाला है. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस विनर को लेकर भी अटकलें लगाने लगे हैं. फैंस का कहना है इस बार बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी अभिषेक मल्हान ही उठाएंगे. वहीं एल्विश यादव के फैंस ने उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया का सिस्टम भी हैंग कर दिया है.
Source : News Nation Bureau