Bigg Boss OTT 2: शो से एकसाथ बाहर हुईं पूजा भट्ट और बेबिका, ट्रॉफी गंवाई लेकिन दोस्ती पाई

Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट् और बेबिका धुर्वे के एलिमिनेशन के बाद शो को टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. ये अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और ड्रामा क्वीन मनीषा रानी हैं.

Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट् और बेबिका धुर्वे के एलिमिनेशन के बाद शो को टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. ये अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और ड्रामा क्वीन मनीषा रानी हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT 2 Finale

Bigg Boss OTT 2 Finale( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT 2 Finale Live Updates: बिग बॉस ओटीटी 2 का आज 14 अगस्त फिनाले एपिसोड हो रहा है. डैशिंग होस्ट सलमान खान ने स्टेज संभाला है. वो इस बिग बॉस ओटीटी के विनर की अनाउंसमेंट करेंगे. आज हमें पता चल जाएगा कि आखिर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर कौन बनेगा. शो की शुरुआत धमाकेदार हुई है, ग्रैंड फिनाले में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस होने के बाद आखिरकार दो एविक्शन भी देखने को मिले हैं. टॉप 5 फाइनलिस्ट में से दो कंटेस्टेंट्स फिनाले से पहले बेघर हो गए हैं. ये दो खिलाड़ी हैं पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे. शो में दोनों की दोस्ती के खूब चर्चे थे. 

Advertisment

बिग बॉस ओटीटी 2 का शानदार फिनाले हो रहा है. सभी खिलाड़ी के दिल की धड़कनें तेज हैं. आखिरकार विनर कौन होगा. शो के आखिरी एपिसोड तक टॉप 5 फाइनलिस्ट में से पूजा भट्ट और बेबिका का एलिमिनेशन हो गया है. बेबिका की जर्नी को लेकर सलमान ने उन्हें खूब सराहा. इसके बाद बेबिका ने स्टेज पर आकर अपना फेमस बोटी-बोटी रैप भी सुनाया. वहीं पूजा भट्ट का एलिमिनेशन सबके लिए शॉकिंग था क्योंकि उन्हें टॉप 3 कंटेस्टेंट समझा जा रहा था. 

पूजा भट्ट और बेबिका दोनों की दोस्ती काफी शानदार रही है. दोनों ने घर के अंदर एक जबरदस्त बॉन्डिंग बना ली थी. बेबिका और पूजा ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया था. फिनाले राउंड में दोनों की एक स्वैग परफॉर्मेंस भी थी. 

पूजा भट्ट् और बेबिका धुर्वे के एलिमिनेशन के बाद शो को टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. ये अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और ड्रामा क्वीन मनीषा रानी हैं. तीनों दोस्तों और यूट्यूबर बिग बॉस ओटीटी 2 पर राज कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

बजरंगी भाईजान 2 आलिया भट्ट बिग बॉस ओटीटी Manisha Rani Elvish Yadav bigg boss ott 2 pooja bhatt पूजा भट्ट Abhishek Malhan Bebika Dhurve बेबिका धुर्वे
Advertisment