बिग बॉस से निकलते ही फलक संग डिनर डेट पर गए अविनाश सचदेव, फिर क्या हुआ ?

'बिग बॉस ओटीटी 2' में फलक नाज और अविनाश सचदेव की केमेस्ट्री बन रही थी. खुद अविनाश ने फलक के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT 2

Bigg Boss OTT 2( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी से टीवी एक्टर अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) बाहर हो गए हैं. उन्हें पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में बेघर कर दिया गया था. अविनाश सचदेव के अलावा शो से मॉडल जाद हदीद (Jad hadid) को भी एविक्ट होना पड़ा. दोनों ही कंटेस्टेंट्स को कम वोटों की वजह से पब्लिक ने नकार दिया. शो में अविनाश सचदेव की बॉन्डिंग एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naaz) के साथ ज्यादा जम रही थी. फलक, अविनाश से पहले ही शो से बाहर हो चुकी थीं. ऐसे में शो से बाहर निकलते ही अविनाश ने सबसे पहले फलक नाज से मुलाकात की है. खबरें सामने आ रही हैं कि टीवी के रूमर्ड कपल ने साथ में डिनर डेट प्लान किया था. 

Advertisment

बिग बॉस से एलिमिनेट होते ही अविनाश सचदेव सबसे पहले अपनी खास और सबसे क्लोज दोस्त फलक नाज से मिले. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात को कुबूल भी किया है. उन्होंने बताया कि हां वो बिग बॉस से बाहर जाते ही फलक से मिले हैं. फलक ने खुद मुझे डिनर पर बुलाया था और वो भी अपनी फैमिली के साथ. मैं और जाद हदीद दोनों ही उनके घर पर डिनर के लिए इनवाइटेड थे." 

अविनाश सचदेव ने यह भी बताया कि वो फलक नाज की पूरी फैमिली से मिले हैं. सबने उन्हें घर जैसा फील करवाया और देर रात सब पार्टी करते रहे. फलक भी अविनाश के बिग बॉस से निकलने पर खुश थीं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

'बिग बॉस ओटीटी 2' में फलक नाज और अविनाश सचदेव की केमेस्ट्री बन रही थी. खुद अविनाश ने फलक के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था. हालांकि, एक्ट्रेस फलक ने अविनाश को सिर्फ अच्छा दोस्त कहा था. अविनाश सचदेव की एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी भी बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं. 

Source : News Nation Bureau

फलक नाज bigg boss ott 2 बिग बॉस ओटीटी अविनाश सचदेव Avinash Sachdev Bigg Boss OTT Season 2 Falaq Naaz Avinash Sachdev dating Falaq Naaz dating Bigg Boss Ott
      
Advertisment