Bigg Boss OTT 2: अभिषेक ने बिग बॉस मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मुझे विलेन बना दिया..

अभिषेक ने यह भी कहा कि वो बिग बॉस 13 के खिलाड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज जैसे बनना चाहते हैं. वो किसी भी शख्स के पीठ पीछे नहीं बोलते हैं.

अभिषेक ने यह भी कहा कि वो बिग बॉस 13 के खिलाड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज जैसे बनना चाहते हैं. वो किसी भी शख्स के पीठ पीछे नहीं बोलते हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan

Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT 2: अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 कंटेस्टेंट रहे हैं. वो इस सीजन के फर्स्ट रनर-अप बने थे. वो एक फेमस यूट्यूबर हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में अभिषेक को फुकरा इंसान कहा जाता है. मनीषा रानी के साथ अभिषेक की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी. हाल में एक इंटरव्यू में बिग बॉस से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने बग बॉस मेकर्स पर खुद को विलेन बनाने के भी आरोप लगाए हैं. साथ ही फलक नाज के 'जनानी' वाले कमेंट पर भी रिएक्शन दिया है. 

Advertisment

अभिषेक मल्हान ने कहा कि वो हर हाल में विनर बनने के काबिल थे. पूरे शो में उन्होंने गरिमा बनाए रखी, लेकिन शो के मेकर्स ने उनके खिलाफ नेगेटिव माहौल बना दिया. अभिषेक ने कहा कि, फैमिली एपिसोड में मैंने अपनी मां से बातचीत में कहा था कि वाइल्ड कार्ड शो नहीं जीत सकता. ये नॉर्मल बातचीत थी. मेरा इरादा एल्विश के खिलाफ नहीं था. मैंने ये नहीं कहा कि एल्विश शो नहीं जीत सकता है. उन्होंने मेरी मां को जानबूझकर 24 घंटे के लिए शो में रोका. और हमारी बातचीत को मेकर्स ने मेरे खिलाफ माहौल बनाने में इस्तेमाल किया और मुझे विलेन घोषित कर दिया. आखिरी दिनों में इससे मेरी छवि खराब हुई. 

अभिषेक कहते हैं, बहरहाल, एल्विश को फैन-फॉलोइंग फायदा मिला. वो उसके लिए भी खुश हैं. साथ ही इस बात से ज्यादा खुश हैं कि आखिरकार शो की ट्रॉफी एक यूट्यूबर ने जीती है. यूट्यूब कम्यूनिटी के लिए वो काफी कुछ करना चाहते हैं. अभिषेक ने बातचीत में फलक नाज के जनानी कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि मेरे दिल में उनके लिए कोई नफरत नहीं है. साथ ही अभिषेक ने अविनाश सचदेव को भी शो का सबसे इनमैच्योर इंसान बताया. उन्होंने कहा कि वो मुझे बच्चा कहता था जबकि वो खुद इमैच्योर था. 

अभिषेक ने यह भी कहा कि वो बिग बॉस 13 के खिलाड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज जैसे बनना चाहते हैं. वो किसी भी शख्स के पीठ पीछे नहीं बोलते हैं जो बोलते हैं मुंह पर बोलते हैं. उन्होंने बताया कि जाद हदीद की गर्लफ्रेंड ने उन्हें वॉइस नॉट भेजा था जिसमें वो कह रही थीं कि शो में उन्हें मनीषा रानी और अभिषेक की दोस्ती बहुत पसंद आई. 

Source : News Nation Bureau

Abhishek Malhan Elvish Yadav Fukra Insaan एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी Bigg Boss Season OTT बजरंगी भाईजान 2 bigg boss ott 2 मनीषा रानी Manisha Rani अभिषेक मल्हान
Advertisment