Bigg Boss 15: सलमान ने अफसाना की घटिया हरकत पर किया करारा अटैक

'बिग बॉस 15' के 2nd 'वीकेंड का वार' में इस बार सलमान अफसाना की करतूतों पर उनकी क्लास लगाते नजर आएंगे. आज के एपिसोड में सलमान का अफसाना की गंदी गेमिंग स्ट्रेटेजी अपनाने पर बुरी तरह गुस्सा फूटेगा.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
salman afsana 2

bigg boss 15 weekend ka vaar with salman khan( Photo Credit : News Nation)

'बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)' में दर्शकों को पहले दिन से फुल टू एंटरटेनमेंट मिल रहा है. प्यार, लड़ाई, नौटंकी सब बिग बॉस के कंटेस्टेंट दिखा रहे हैं. टीवी पर अलग-अलग किरदारों में नजर आने वाले कलाकारों का असली चेहरा सबके सामने आ रहा है. बिग बॉस के घर में तीन कंटेस्टेट्स को छोड़ अभी तक घर में 13 जंगलवासी थे. लेकिन इनमें से 4 कंटेस्टेंट जो कि हैं जय भानुशाली, विशाल कोटियान, तेजस्वी और अकासा सिंह अपने टास्क 'जहर का कहर' को जीतने के बाद जंगल से बिग बॉस के आलीशान घर में आ चुके हैं. वहीं, घर में पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) ने बवाल मचाया हुआ है. अफसाना ने सिंगर और उनकी को- कंटेस्टेंट अकासा सिंह (Akasa Singh) की मैप के ब्लॉक इकट्ठे करने के दौरान पूरी शर्ट फाड़ दी, जिसके बाद घर में जोरदार घमासान मच गया. अफसाना ने शमिता के साथ भी खूब गाली गलौच की और घटिया हरकतों की सारी हदें पार कर दी. अब देखना ये है कि सलमान अफसाना को उनकी करतूतों के लिए कैसे लताड़ते हैं. बिग बॉस के आज के होने वाले जबरदस्त 'वीकेंड का वार' एपिसोड देखने के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ.  

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Afsana Khan shamita salman and afsana salman khan and afsana khan Salman Khan second weekend ka vaar
      
Advertisment