Bigg Boss 15: घरवालों को आईना दिखाने आईं फराह खान

फराह खान करारी फटकार लगाते हुए सभी सदस्यों को आईना दिखाने वाली हैं. वहीं, लेजंडरी सिंगर बप्‍पी लहरी सलमान खान के साथ स्‍टेज पर इंडस्‍ट्री में अपनी सिल्‍वर जुबली को सेलिब्रेट करेंगे.

फराह खान करारी फटकार लगाते हुए सभी सदस्यों को आईना दिखाने वाली हैं. वहीं, लेजंडरी सिंगर बप्‍पी लहरी सलमान खान के साथ स्‍टेज पर इंडस्‍ट्री में अपनी सिल्‍वर जुबली को सेलिब्रेट करेंगे.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
17  9

big boss 15 farah khan bhuvan bam and bappi lehri on weekend ka vaar ( Photo Credit : News Nation)

आज यानी कि 17 अक्टूबर को 'वीकेंड का वार' एपिसोड में एंटरटेनमेंट और ड्रामा हाई लेवल पर जाने वाला है. क्योंकि एक तरफ फराह खान करारी फटकार लगाते हुए सभी सदस्यों को आईना दिखाने वाली हैं. तो वहीं, लेजंडरी सिंगर बप्‍पी लहरी सलमान खान के साथ स्‍टेज पर इंडस्‍ट्री में अपनी सिल्‍वर जुबली को सेलिब्रेट करेंगे. इसके साथ ही, फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 25 साल पूरे करने पर कंटेस्‍टेंट्स उनके हिट गानों पर परफॉर्म करते और सिंगर के साथ बातचीत करते भी नजर आएंगे. यही नहीं, फेमस youtuber भुवन बम भी बिग बॉस के स्टेज पर सलमान के साथ अपना जलवा भिखेरते और हंसी का पिटारा खोलते नजर आएंगे. बिग बॉस के आज के होने वाले जबरदस्त और धमाकेदार 'वीकेंड का वार' एपिसोड देखने के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ. हम आपको बिग बॉस का Live Update देते रहेंगे.  

Source : News Nation Bureau

Latest bigg boss News bappi lehri bigg boss 15 Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar farah khan bigg boss 15 farah khan bigg boss
Advertisment