/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/23/23-2-66.jpg)
salman khan scolds karan kundrra and jay bhanushali( Photo Credit : News Nation)
बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में तीसरा 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) भी सलमान की फटकार के ही नाम रहने वाला है. शो में 'घर' और 'जंगल' के बीच उलझे कंटेस्टेंट्स के बीच काफी कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) की डांट जरूरत भी बन गई है. आज यानी कि 23 अक्टूबर के एपिसोड में सलमान खान शो के दो सबसे मजबूत कंटेस्टेंट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को फटकार लगाने वाले हैं. इसके अलावा, घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) की घोषणा होने के पूरे पूरे चांसेस हैं. अब देखना ये होगा कि सलमान करण और जय की किस तरह से क्लास लगाते हैं और घर में किस नए सदस्य की एंट्री होने वाली. बिग बॉस के आज के होने वाले जबरदस्त और धमाकेदार 'वीकेंड का वार' एपिसोड देखने के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ. हम आपको बिग बॉस का Live Update देते रहेंगे.
Source : News Nation Bureau