Bigg Boss 15: राजीव अदातिया की हुई घर में एंट्री, आते ही दिखा दी घरवालों के बीच फूट डालने की टेंडेंसी

बिग बॉस के घर में राजीव अदातिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. राजीव अदातिया ने बताया था कि वह शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं. राजीव अदातिया सलमान खान से मिल चुके हैं और घर के अंदर अपने गेम प्लान के बारे में बता चुके हैं.

बिग बॉस के घर में राजीव अदातिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. राजीव अदातिया ने बताया था कि वह शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं. राजीव अदातिया सलमान खान से मिल चुके हैं और घर के अंदर अपने गेम प्लान के बारे में बता चुके हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
25  2

bigg boss 15 updates( Photo Credit : News Nation)

बिग बॉस के घर में राजीव अदातिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. राजीव अदातिया ने बताया था कि वह शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं. राजीव अदातिया सलमान खान से मिल चुके हैं और घर के अंदर अपने गेम प्लान के बारे में बता चुके हैं. सलमान खान से मिलने के दौरान राजीव अदातिया ने सभी घरवालों को लेकर अपनी राय बताई थी. जिसके मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि राजीव अदातिया की घर में एंट्री होने के बाद घरवालों का गेम बदलने वाला है. सभी घरवाले अब अलग तरह से आगे की प्लानिंग करेंगे. अब ये कितना सच होता है और कितना झूठ इसका पता तो बिग बॉस के आज के एपिसोड में ही पता चलेगा. तो आज यानी कि 25 अक्टूबर के धमाकेदार एपिसोड के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ. हम आपको बिग बॉस का Live Update देते रहेंगे. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

कौन बनेगा करोड़पति 15 bigg boss 25 october bigg boss rajiv adatia rajiv adatia tries to create conflict shamita vishal conflict ishaan miesha conflict
      
Advertisment