/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/24/24-1-94.jpg)
bigg boss 15( Photo Credit : News Nation)
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के 'रविवार का वार' (Sunday Ka Vaar) से पहले जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को जमकर फटकार लग चुकी है. आज रविवार का एपिसोड सबकी पोल खोलने वाली है जिसमें पता लगेगा कि किसके मन में किस सदस्य के लिए कैसी गलतफहमियां हैं. इसके अलावा, 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के रविवार के 'वीकेंड का वार' (Sunday Ka Vaar) एपिसोड में घर के एक सदस्य के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं और वह हैं विशाल कोटियन'. घर के सभी सदस्यों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा है. अब किस तरह घरवाले विशाल पर अपना गुस्सा निकालते हैं. इसका पता तो बिग बॉस के आज के एपिसोड में ही पता चलेगा. तो रविवार के धमाकेदार एपिसोड के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ. हम आपको बिग बॉस का Live Update देते रहेंगे.
Source : News Nation Bureau