Advertisment

Bigg Boss 15: करीब आ रहे हैं तेजस्वी-करण बार बार, वहीं प्राइज मनी के लिए जय ने की सारी हदें पार

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में जहां करन कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच लव स्टोरी की शुरुआत होती दिख रही है, वहीं दूसरी ओर प्राइज मनी बचाने को लेकर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) घरवालों से भिड़ पड़े हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
21  3

bigg boss 15 ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बीते 2 दिनों से ये देखने को मिल रहा है कि किस तरह से बिग बॉस घरवालों को एक से एक तगड़े झटके दे रहे हैं. ऐसा ही एक और झटका घरवालों को एक बार फिर मिला है. और इस झटके का नाम है 'टिकट टू मुख्य घर'. दरअसल, ये एक टास्क है जिसे बीते बुधवार बिग बॉस ने घरवालों को बताया था. इस टास्क में जो जीतेगा, उसे ही मुख्य घर में एंट्री मिलेगी. लेकिन इस टास्क के लिए घरवालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बिग बॉस ने कल के एपिसोड में बताया था कि, 'एक्सेस टू ऑल एरिया' टिकट पाने के लिए 5 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे और यह रकम शो की प्राइज मनी से काट ली जाएगी. जहां अन्य घरवाले इसके लिए तैयार हैं तो वहीं, जय भानुशाली (Jay Bhanushali) फैसला करते हैं वह किसी भी कीमत पर घरवालों को यह टास्क नहीं जीतने देंगे. इन सब के बीच घर में तेजस्वी प्रकाश और करन कुंद्रा के बीच नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं. दोनों का बॉन्ड पहले से भी ज्यादा मजबूत हो रहा है. अब देखना ये होगा कि बिग बॉस के घर में उठ रहे ये 2 अलग अलग मुद्दे क्या रंग पकड़ते हैं. साथ ही, सवाल ये भी हैं कि क्या करण और तेजस्वी का प्यार लम्बा चल पाएगा और क्या जय जंगलवासियों को घर में एंट्री करने से रोक पाएंगे. इन सभी सवालों का जवाब आपको आज यानि कि 21 अक्टूबर के एपिसोड में मिलेगा. तो बिग बॉस के आज के एपिसोड के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ. हम आपको Bigg Boss का Live Update देते रहेंगे. 

Source : News Nation Bureau

कौन बनेगा करोड़पति 15 Tejasswi Prakash Karan Kundra love Story बिग बॉस 15 21 अक्टूबर प्रोमो
Advertisment
Advertisment
Advertisment