बीते 2 दिनों से ये देखने को मिल रहा है कि किस तरह से बिग बॉस घरवालों को एक से एक तगड़े झटके दे रहे हैं. ऐसा ही एक और झटका घरवालों को एक बार फिर मिला है. और इस झटके का नाम है 'टिकट टू मुख्य घर'. दरअसल, ये एक टास्क है जिसे बीते बुधवार बिग बॉस ने घरवालों को बताया था. इस टास्क में जो जीतेगा, उसे ही मुख्य घर में एंट्री मिलेगी. लेकिन इस टास्क के लिए घरवालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बिग बॉस ने कल के एपिसोड में बताया था कि, 'एक्सेस टू ऑल एरिया' टिकट पाने के लिए 5 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे और यह रकम शो की प्राइज मनी से काट ली जाएगी. जहां अन्य घरवाले इसके लिए तैयार हैं तो वहीं, जय भानुशाली (Jay Bhanushali) फैसला करते हैं वह किसी भी कीमत पर घरवालों को यह टास्क नहीं जीतने देंगे. इन सब के बीच घर में तेजस्वी प्रकाश और करन कुंद्रा के बीच नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं. दोनों का बॉन्ड पहले से भी ज्यादा मजबूत हो रहा है. अब देखना ये होगा कि बिग बॉस के घर में उठ रहे ये 2 अलग अलग मुद्दे क्या रंग पकड़ते हैं. साथ ही, सवाल ये भी हैं कि क्या करण और तेजस्वी का प्यार लम्बा चल पाएगा और क्या जय जंगलवासियों को घर में एंट्री करने से रोक पाएंगे. इन सभी सवालों का जवाब आपको आज यानि कि 21 अक्टूबर के एपिसोड में मिलेगा. तो बिग बॉस के आज के एपिसोड के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ. हम आपको Bigg Boss का Live Update देते रहेंगे.
Source : News Nation Bureau