Bigg Boss 15: प्रतीक और ईशान की तगड़ी नोकझोंक

15वें सीजन में (Bigg Boss 15) कंटेस्टेंट को लगातार झटकों पर झटके मिल रहे हैं. आज के एपिसोड में सभी सदस्यों को एक और जोरदार झटका मिलने वाला है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
bigg boss 15

bigg boss 15( Photo Credit : News Nation)

बिग बॉस के 15वें (Bigg Boss 15) सीजन में कंटेस्टेंट्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. बीते एपिसोड में जहां बिग बॉस ने घरवालों को जंगल में ही रहने का हुकुम सुना दिया, डबल इविक्शन का एलान कर दिया और एक साथ 8 लोगों का नॉमिनेशन वाला ट्विस्ट दिखा दिया. अब वहीं जंगलवासियों के लिए बिग बॉस एक और नया शॉकिंग एलान लेकर आए हैं. दरअसल, बीते मंगलवार यानी कि 19 अक्टूबर के एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घरवालों को सजा देते हुए उन्हें जंगलवासी बना दिया था और कहा था कि अब कोई मुख्य घर का वासी नहीं होगा. लेकिन बिग बॉस जंगलवासियों को अब एक मौका दे रहे हैं. लेकिन इस मौके के बीच बिग बॉस ने एक ऐसी शर्त रख दी है. जिससे सभी सदस्य भौचक्के रह गए हैं. इस शर्त के मुताबिक़, जो भी कोई जंगलवासी घर में जाना चाहते हैं उन्हें घर में जाने की एक भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Advertisment

जंगल की किचन की गैस सप्लाई बंद कर दी जाती है और उसकी सप्लाई सिर्फ मुख्य घर में है.इसके बाद बिग बॉस, तेजस्वी से चिट्ठी पढ़ने के लिए कहते हैं. चिट्ठी में टास्क 'टिकट टू मुख्य घर' के बारे में बताया जाता है. 

 

अब क्या है वो कीमत और इसके चलते जंगलवासियों के बीच कैसी तना कसी देखने को मिलेगी. ये तो आज के धमाकेदार एपिसोड में ही पता चलेगा. तो बिग बॉस के आज के एपिसोड के लिए जुड़े 
रहें News Nation के साथ. हम आपको बिग बॉस का Live Update देते रहेंगे. 

Source : News Nation Bureau

प्रतीक और तेजस्वी की लड़ाई बिग बॉस 15 20 अक्टबूर प्रोमो कौन बनेगा करोड़पति 15 bigg boss latest twist Bigg boss nishant captaincy
      
Advertisment