करन कुंद्रा (Karan Kundrra), जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और विशाल कोटियन (Vishal Kotian) के बीच दरार के बाद अब ऐसा लग रहा है तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और जय के बीच भी दरार आने वाली है. 'बिग बॉस 15' की शुरुआत में ये चारों अच्छे दोस्त थे. लेकिन हाल ही में हुए अपग्रेड टास्क के बाद जहां करन और विशाल के बीच दरार आई तो वहीं अब आज यानी कि 18 अक्टूबर के एपिसोड में तेजस्वी और जय भानुशाली के बीच झगड़ा देखने को मिलेगा. मेकर्स द्वारा आज के एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज़ हुआ था जिसमें ये नजर आया कि यह झगड़ा नए कैप्टेंसी टास्क के दौरान होगा. प्रोमो में तो बस झलक भर दिखी है. अब आज के एपिसोड में ही पता चलेगा कि आखिर ये पूरा मामला है क्या, तेजस्वी ने जय को ऐसा क्या बोला है कि जय इतने भड़क गए और इस झगड़े का असर किस पर और कितना पड़ता है. बिग बॉस के आज के एपिसोड के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ. हम आपको बिग बॉस का Live Update देते रहेंगे.
Source : News Nation Bureau