Bigg Boss 15: निशांत बने घर के अगले कैप्टेन

बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के आज के एपिसोड में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच गंदी लड़ाई दिखने वाली है. ये लड़ाई तेजस्वी के जय को कुछ ऐसा कमेंट कर देने से शुरू होगी जिसे सुनकर जय अपना आपा खो देंगे.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
tejaswi jay fight bigg boss 15

tejaswi jay fight bigg boss 15 ( Photo Credit : NewsNation)

करन कुंद्रा (Karan Kundrra), जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और विशाल कोटियन (Vishal Kotian) के बीच दरार के बाद अब ऐसा लग रहा है तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और जय के बीच भी दरार आने वाली है. 'बिग बॉस 15' की शुरुआत में ये चारों अच्छे दोस्त थे. लेकिन हाल ही में हुए अपग्रेड टास्क के बाद जहां करन और विशाल के बीच दरार आई तो वहीं अब आज यानी कि 18 अक्टूबर के एपिसोड में तेजस्वी और जय भानुशाली के बीच झगड़ा देखने को मिलेगा. मेकर्स द्वारा आज के एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज़ हुआ था जिसमें ये नजर आया कि यह झगड़ा नए कैप्टेंसी टास्क के दौरान होगा. प्रोमो में तो बस झलक भर दिखी है. अब आज के एपिसोड में ही पता चलेगा कि आखिर ये पूरा मामला है क्या, तेजस्वी ने जय को ऐसा क्या बोला है कि जय इतने भड़क गए और इस झगड़े का असर किस पर और कितना पड़ता है. बिग बॉस के आज के एपिसोड के लिए जुड़े रहें News Nation के साथ. हम आपको बिग बॉस का Live Update देते रहेंगे.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

तेजस्वी प्रकाश जय भानुशाली की लड़ाई Tejasswi Prakash Jay Bhanushali Ugly Fight कौन बनेगा करोड़पति 15 Bigg Boss 15 18 Oct episode Tejasswi Jay
      
Advertisment