Bigg Boss हाउस में बेटे को याद कर रोए मुनव्वर फारुकी, बोले- पत्नी ने कर ली दूसरी शादी

स्टैंड-अप कॉमेडियन के दिल में कई दर्द छपे हुए हैं. मां के निधन से लेकर टूटी शादी तक मुनव्वर ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Bigg Boss 17 Munawar Faruqui

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui ( Photo Credit : social media)

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में अब राज खुलने लगे हैं. कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हो गए हैं. ऐसे में दोस्ती बढ़ेगी, प्यार होगा और सब अपने दु:ख-सुख एक-दूसरे के साथ बांटते नजर आएंगे. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मोस्ट फेवरेट कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी भी अपने दिल के दरवाजे खोलने लगे हैं. भले वो एक कॉमेडियन हैं लेकिन उनके दिल में दर्द भी है. चाहे उनकी मां का निधन हो, उनके पिता के साथ उनके खराब रिश्ते या उनकी टूटी हुई शादी, मुनव्वर ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. अभी, बिग बॉस 17 के घर के अंदर बंद, कॉमेडियन ने अपने बेटे के बारे में बात की और बताया कि वह उसे कैसे याद कर रहे हैं.

Advertisment

शो में एक्टर नील भट्ट से बात करते हुए, मुनव्वर ने कहा, “मेरा एक 5 साल का बेटा है, वह दूर रहता है लेकिन छह महीने पहले वह मेरे पास आया था. कुछ महीनों तक उसके आसपास रहने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं जीवन में क्या खो रहा हूं. पिछले 3-4 महीनों से मैं उससे काफी जुड़ा हुआ हूं और यहां अपने बच्चे को बहुत मिस कर रहा हूं.' पूरे दिन में यहीं सोचता हूं कि वो क्या कर रहा होगा, वो इतना छोटा सा है.”

एपिसोड के दौरान, मुनव्वर ने यह भी खुलासा किया कि उनकी एक्स वाइफ ने दूसरी शादी कर ली है. साथ उनके बेटे की कस्टडी एक्स वाइफ के पास ही है. मुनव्वर ने कहा कि वो अपनी लाइफ में जो भी करते हैं वह अपने बेटे के लिए करते हैं. 

इससे पहले मुनव्वर फारुकी ने रियलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Up) में अपनी टूटी हुई शादी पर बात की थी. मुन्नवर ने लव मैरिज की थी लेकिन ये सफल नहीं रही. उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था. शो के बाद, उन्होंने कंटेंट क्रिएटर नाज़ीला के साथ डेटिंग की बात भी स्वीकार की. हालांकि, नाजीला के साथ भी मुनव्वर का ब्रेकअप हो गया था. 

Source : News Nation Bureau

Munawar Faruqui ex wife Munawar Faruqui family मुनव्वर फारुकी शादी मुनव्वर फारुकी पत्नी munawar faruqui Son Munawar Faruqui age मुनव्वर फारुकी Munawar Faruqui bigg boss 17 Bigg Boss season 17
      
Advertisment