Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है. घर के अंदर की शांति तब भंग होगी जब खाने को लेकर झगड़े शुरू होंगे. इसमें सबसे ज्यादा हंगामे जिम्मेदार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हैं जो चोरी करते पकड़े जाते हैं. इस बार शो में तीन भाग में घर बंटे हुए हैं दिल, दिमाग और दम के घर. पहली लड़ाई तब होती है जब तीसरा घर दम सारे बर्तन गंदे छोड़ देता है और दिल के घर में खाना पकाने के लिए कोई बर्तन नहीं बचता है. मुनव्वर इसका समाधान खोजने की कोशिश करते हैं. विक्की जैने सारे बर्तन धोने की बात करते हैं और साथ ही बर्तन गंदे छोड़ने वालों को सजा देने की डिमांड करते हैं.
मुनव्वर फारुकी घर के अंदर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को चोरी करते पकड़ लेता है. मुनव्वर से दोनों की जमकर बहस होती है और वह उन्हें खाना न चुराने की सख्त चेतावनी देता है. दाल चावल खाने की बुनियादी जरूरत बिग बॉस ने पूरी कर दी है. बाकी चीजों को लोग चुराकर अपने कमरे में छिपाकर रख ले रहे हैं. दूसरी ओर, अंकिता और सना के बीच बर्तन साफ करने को लेकर बहस होती है. जब मुनव्वर दिल के घर जाता है, तो उसे वह सारा खाने का सामान मिलता है जो अंकिता, ईशा और विक्की ने उनके कमरे से चुराया था. अंकिता इसे छिपाने की कोशिश करती है.
आने वाले प्रोमो में मुनव्वर को एक जार में विक्की और अंकिता की छुपी हुई कॉफी मिलती है. मुनव्वर अंकिता से पूछने जाता है तो विक्की यह मानने से इनकार कर देता है कि उन्होंने चोरी की है. मुनव्वर थक-हारकर बोलते हैं, "मैं 24 घंटे चौकीदारी नहीं कर सकता, तुम यहां से चुराओगे तो मैं छीन के लेके जाऊंगा." इसके बाद मुनव्वर कॉफी को स्टोर रूम में रख देते हैं. वह उन्हें कुछ लेने नहीं देते. फिर विक्की ने नवीद को उसकी कॉफी वापस देने की धमकी दी लेकिन मुनव्वर ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया.
बदले में विक्की जैन मुनव्वर को धमकी देते हैं कि अगर तुमने यहां से लिया है तो हम भी इसको वापस चुरा लेंगे. तो मुनव्वर जवाब देते हैं आप कहीं से भी चुराओ लेकिन इस सबको मैं वापस नहीं देने वाला हूं. शो के अपकमिंग एपिसोड में जमकर बवाल होने वाला है.
Source : News Nation Bureau