Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 का हुआ ग्रैंड प्रीमियर, कंटेस्टेंट्स ने दिए शानदार परफॉर्मेंस

Bigg Boss 17: इस बार भी बिग बॉस की थीम में बड़े बदलाव हुए हैं. कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में दिल, दिमाग और दम के बलबूते खेलना होगा.

Bigg Boss 17: इस बार भी बिग बॉस की थीम में बड़े बदलाव हुए हैं. कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में दिल, दिमाग और दम के बलबूते खेलना होगा.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss 17 Grand Premier

Bigg Boss 17 Grand Premier( Photo Credit : social media)

Bigg Boss 17 Grand Premier: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' नये सीजन के साथ शुरू हो गया है. आज सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 17' का आगाज कर दिया है. 15 अक्टूबर को शो का प्रीमियर हुआ है जिसे दर्शक कलर्स चैनल के अलावा जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं. सलमान खान बारी-बारी से सभी कंटेस्टेंट्स का स्वागत कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) शो की पहली खिलाड़ी बनी हैं. उन्होंने लाल दुपट्टा गाने पर सलमान खान के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी. स्टेज पर मन्नारा ने लटके-झटकों से सबकों इम्प्रेस कर लिया. इसके बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) दूसरे कंटेस्टेंट बनकर हाजिर हुए.

Advertisment

इस बार भी बिग बॉस की थीम में बड़े बदलाव हुए हैं. कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में दिल, दिमाग और दम के बलबूते खेलना होगा. साथ ही बिग बॉस ने डंके की चोट पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए पक्ष लेने की भी बात कही है. शो में आते ही मन्नारा चोपड़ा ने दिल वाला घर चुना और वो बाकी कंटेस्टेंट को मॉनीटर भी करेंगी. 

मुनव्वर फारुकी ने अपने जोक्स से सलमान खान को इम्प्रेस किया. लंबे समय से दर्शक मुनव्वर को बिग बॉस में देखना चाहते थे. आखिरकार वो दिन आ गया. शो में मुनव्वर से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. 

इसके अलावा टीवी कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने शो में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से एंट्री ली है. कपल ने अपनी केमेस्ट्री से फैंस को झूमने को मजबूर कर दिया. 

टीवी, सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज के अलावा कुछ इंटरनेशल स्टार भी शो का हिस्सा होंगे. इनमें यूके के फार्मासिस्ट नावीद सोले इंटरनेशनल कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बने हैं. 

इनके अलावा शो में सोनिया बंसल की एंट्री हुई है जो सनी देओल की फिल्म 100 करोड़ में नजर आ चुकी हैं. सोनिया बंसल अपने बोल्ड फोटोज के लिए काफी पॉपुलर हैं. 

इस बार बिग बॉस में सोशल मीडिया स्टार भी आए हैं जिनमें सनी आर्या शामिल हैं. सनी को तहलका प्रैंक के नाम से जानते हैं. देखते हैं सनी बिग बॉस हाउस में क्या धमाल मचाते हैं. 

बिग बॉस 17 में सबसे ज्यादा दिलचस्प कंटेस्टेंट फिरोजा खान बनी हैं. उन्हें खानजादी के नाम से जाना जाता है. फिरोजा MTV हसल में नजर आ चुकी है. खबर है कि वो बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट जाद हदीद की गर्लफ्रेंड हैं. 

इस सीजन में एक और टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी आ रहे हैं. देखते हैं शो में अंकिता और विक्की अपनी मैरिड लाइफ के साथ बाकी कंटेस्टेंट संग रिश्ते निभा पाएंगे. 

बाकी खिलाड़ियों में क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा, आर्यन खान की वकील सना खान और अनुराग डोभाल भी शामिल हैं. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan सलमान खान bigg boss 17 बिग बॉस 17 Ankita Lokhande अंकिता लोखंडे बिग बॉस Munawar Faruqui मुनव्वर फारुकी mannara chopra tv show Aishwarya Sharma Neil Bhatt Bigg Boss season 17 Munawar Faruqui bigg boss Rinku Dhawan
Advertisment