logo-image

Bigg Boss 17 Voting: कैसे करें बिग बॉस विनर के लिए वोट....कब तक खुली हैं वोटिंग लाइन, जानें सबकुछ यहां

Bigg Boss 17 Finale: बिग बॉस सीजन 17 अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो का जल्द ही फिनाले राउंड होने वाला है. फिलहाल गेम में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ही बच गए हैं.

Updated on: 25 Jan 2024, 07:39 PM

नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Voting: बिग बॉस 17 जल्द ही खत्म होने वाला है. शो के आखिरी राउंड से पहले फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए जमकर वोटिंग करने में लगे हुए हैं. जी हां, बिग बॉस सीजन 17 के विजेता का ताज पहनने का क्षण लगभग आ गया है. तीन महीने से ज्यादा चले इस रियलिटी शो का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. बिग बॉस का फिनाले काफी ब्लॉकबस्टर होगा. इससे पहले दर्शक अपने चहेते खिलाड़ी के लिए खूब वोटिंग कर रहे हैं. वोटिंग के दमपर ही आपका फेवरेट खिलाड़ी टॉप लिस्ट में जाएगा. बहुत से लोग बिग बॉस विनर के लिए वोटिंग करने का प्रोसेस नहीं जानते हैं. इसलिए हम आपको यहां वोटिंग का तरीका और टाइमिंग बता रहे हैं.  

कैसे करें बिग बॉस विनर के लिए वोटिंग ? 
बिग बॉस के लिए वोट करने का तरीका बेहद आसान है. आपको अपने मोबाइल में जियो सिनेमा ऐप डउनलोड करना है. ये ऐप सभी एंड्रोइड और iOS के लिए मौजूद है. फिर इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, उम्र और जन्मतिथि भी. इसके बाद आप बिग बॉस 17 सीजन में जाकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर सकते हैं. 

कब तक कर सकते हैं वोटिंग ? 
बिग बॉस दर्शकों को ये याद रखना होगा कि वोटिंग लाइन फिनाले राउंड से पहले रविवार को 12 बजे तक ही खोली जाएगी. इसलिए आप उस सीमित समय तक ही वोट कर सकते हैं.  

क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स? 
इस हफ्ते की शुरुआत में विक्की जैन को सबसे कम वोट मिलने के बाद शो से बाहर कर दिया गया था. टॉप 5 में अब सिर्फ अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अरुण श्रीकांत मशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार बचे हैं.रिपोर्टों के अनुसार, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. दूसरी ओर, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा तीसरे स्थान पर लड़ रही हैं. अरुण मैशेट्टी कथित तौर पर वोट की दौड़ में पीछे चल रहे हैं.

कब होगा बिग बॉस 17 फिनाले 
बिग बॉस सीजन 17 खत्म होने वाला है. इसका फिनाले राउंड 28 जनवरी को होना तय है. ये 6 घंटे का एपिसोड होगा जो शाम 6 बजे शुरू होगा. फिर बिग बॉस 17 के विनर के नाम की घोषणा आधी रात को की जाएगी.