Advertisment

Bigg Boss 17: इस लड़की से शादी करना चाहते थे मुनव्वर फारुकी, बिग बॉस में हुआ खुलासा

एक वीडियो इंटरव्यू में आयशा खान ने बिना नाम लिए मुनव्वर फारुकी पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कॉमेडियन पर पर धोखा देने का आरोप लगाया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss 17

Bigg Boss 17( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bigg Boss Season 17: रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अब नया घमासान होने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड शो में एक वाइल्ड कार् होने वाली है. ये कोई और नहीं कंटेस्टेंट आयशा खान होंगी जो कई गंभीर खुलासे करते हुए नजर आ रही हैं. आयशा की एंट्री के साथ शो में ताजा विस्फोट होने वाला है. मॉडल और अभिनेत्री आयशा ने खुलासा किया कि उनका मुनव्वर फारुकी के साथ एक पास्ट रहा है. कॉमेडियन घर के अंदर बोलते रहते हैं कि वो कमिटेड बल्कि वो खुद आयशा को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं. मेकर्स ने बिग बॉस 17 का नया प्रोमो रिलीज किया है. आयशा ने फैंस के साथ बातचीत की और कहा, "आप सभी मुझे आयशा खान के रूप में जानते हैं, लेकिन मैं यहां मुनव्वर फारुकी के चेहरे नकाब हटाने आई हूं."

जियो सिनेमा के इंस्टा हैंडल पर रिलीज प्रोमो में आयशा कहती हैं, मेरा मुनव्वर फारुकी के साथ एक इतिहास है. मैं बस इतना चाहती हूं कि आप सब ये जान लें कि वो जो दिखा रहा है, वैसा कुछ नहीं है. मुझे नहीं पता, शो में वह कह रहा है कि वह कमिटेड है लेकिन शो में एंट्री करने से पहले उसने मुझसे कहा था मैं तुमसे प्यार करता हूं मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.' हर लड़की से संपर्क करने का उनका यही तरीका रहा है. मैं चाहती हूं कि मुनव्वर फारुकी मुझसे माफी मांगे यही एक वजह है कि मैं शो में क्यों जा रही हूं.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा शो बिग बॉस हाउस में एंट्री करने जा रही हैं. हाल ही में एक वीडियो इंटरव्यू में आयशा ने बिना नाम लिए मुनव्वर पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कॉमेडियन पर पर धोखा देने का आरोप लगाया. आयशा ने कहा पहले से एक रिलेशनशिप में होते हुए उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था. मुनव्वर ने उसे बताया था कि उसने कुछ महीने पहले अपनी प्रेमिका नज़ीला से ब्रेकअप कर लिया था, जबकि ऐसा नहीं था.

आयशा ने आगे बताया कि मुनव्वर ने शुरुआत में सोशल मीडिया पर आयशा से संपर्क किया और उसे एक म्यूजिक वीडियो के लिए कास्ट करने की बात कही थी. हालांकि, ये प्रोजेक्ट कभी बना ही नहीं. दूसरी बार मिलने पर मुनव्वर ने आयशा से अपने प्यार का इज़हार कर डाला और शादी को लेकर पूछ लिया था. आयशा ने यह आरोप लगाया कि मुनव्वर ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उन्होंने पुरानी गर्लफ्रेंड नाजीला से ब्रेकअप कर लिया था जबकि ऐसा सच नहीं था.

Source : News Nation Bureau

आयशा खान Ayesha Khan मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 आएशा खान Munawar Faruqui bigg boss 17 बिग बॉस
Advertisment
Advertisment
Advertisment