Advertisment

Bigg Boss 17: ईशा मालविया को छोड़ खानजादी से क्लोज हुए अभिषेक, छोड़ दिया रोना-धोना

इतना अभिषेक और खानजादी दोनों को पूल के किनारे कुछ प्यारे पल बिताते हुए भी देखा गया. दोनों की केमिस्ट्री फैंस की समझ से परे है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
abhishek khanzaadi romance

abhishek khanzaadi romance ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bigg Boss Season 17: बिग बॉस 17 में घर के अंदर का मौहाल पूरी तरह बदल रहा है.  ईशा मालविया के वर्तमान प्रेमी सामर्थ जुरेल ने वाइल्डकार्ड एंट्री की है. सामर्थ के आने से ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार पर काफी बुरा असर पड़ा है. वो इमोशनली टूट गए थे. ईशा ने सामर्थ के साथ नजदकियां बढ़ ली हैं. इधर अभिषेक कुमार भी अब ईशा को छोड़ जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. एक्टर को हाल ही में खानजादी के साथ काफी समय बिताते देखा गया था. जैसे-जैसे वे दोनों करीब आ रहे हैं उनमें रोमांस और प्यार हवा में है. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें अभिषेक कुमार और खानजादी के बीच रोमांस शुरू हो रहा है. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं. इस लिंक-अप ने फैंस को भी हैरान कर दिया है. 

अभिषेक और खानज़ादी को पिछले एपिसोड में लड़ते हुए देखा गया था, अब वे करीब आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दोनों हाल ही में एक साथ काफी समय बिता रहे हैं. अभिषेक ने कहा, “पहले ये ख़ानज़ादी थी, अब ये मेरी शहज़ादी है. इतना सुनकर खानज़ादी शरमा जाती हैं और ब्लश करती हैं. खानजादी भी अभिषेक के लिए फीलिंग्स का इजहार करती हैं और बोलती हैं, "लड़ने से लेकर लवर बनने तक, यह बहुत अच्छा है." लव एंगल में अचानक आए बदलाव के बीच घरवाले भी थोड़े कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

इतना अभिषेक और खानजादी दोनों को पूल के किनारे कुछ प्यारे पल बिताते हुए भी देखा गया. दोनों की केमिस्ट्री फैंस की समझ से परे है. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स खानजादी को अभिषेक का फायदा उठाने वाली बता रहे हैं. दूसरी ओर, समर्थ ने ईशा से अभिषेक के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि वह अचानक उससे कैसे आगे बढ़ गए. ईशा थोड़ी चिढ़ गईं और बोलीं, ''मुझे इस बारे में कैसे पता चलेगा, प्लीज मुझसे मत पूछें.'' 

इसके अलावा एक और प्रोमो में विक्की जैन और नील भट्ट के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई गई है. जब विक्की को नील और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में मजाक करते हैं तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद ऐश्वर्या ने विक्की को टास्क में नॉमिनेट करती हैं. इस हफ्ते बिग बॉस 17 में नोमिनेशन टाक्स होने वाला है. सभी खिलाड़ियों को अनोखे अंदाज में अपने विलेन खिलाड़ी को नॉमिनेट करना पड़ेगा. 

Source : News Nation Bureau

खानजादी बिग बॉस 17 Khanzaadi Abhishek Kumar bigg boss 17 बिग बॉस Firoza khan अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
Advertisment
Advertisment
Advertisment