/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/15/whatsapp-image-2021-10-15-at-94421-pm-45.jpeg)
karan kundra shouted on afsana for using vulgur language for shamita( Photo Credit : NewsNation)
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) अपनी शुरुआत से ही शबाब पर है. शो में एक ओर जहां करण कुंद्रा, जय भानुशाली, विशाल कोटियन और तेजस्वी प्रकाश के तेज दिमाग के दर्शक कायल हो रहे हैं, वहीं अफसाना खान (Afsana Khan) की 'गंदी हरकतों' ने न सिर्फ घर के अंदर कंटेस्टेंट्स बल्कि बाहर दर्शकों का भी मूड खराब कर दिया है. अफसाना खान 'बिग बॉस' के घर की 'प्रॉब्लम चाइल्ड' बन गई हैं. वह विशाल कोटियन और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से कभी भी भिड़ जाती हैं, रोने लगती हैं और बॉडी शेमिंग (Body Shaming) और ऐज शेमिंग (Age Shaming) करती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने हद पार कर दी है, क्योंकि उनको बहन मानने वाले करण कुंद्रा (Karan Kundra) भी अब बुरी तरह भड़क उठे हैं. तो चलिए बिग बॉस का आज का अपडेट देखने के लिए हमारे साथ बने रहें.
Source : News Nation Bureau