Bigg Boss 15: विशाल के मजाक पर गुस्से से लाल हुई एक्ट्रेस की मां, ऐसे दिया जवाब

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट विशाल कोटियान पर शमिता शेट्टी की मां ने जमकर भड़ास निकाली है, आपको बता दें कि विशाल कोटियान ने शो के बीते एपिसोड में शमिता और राकेश बापट के रिलेशनशिप का मजाक उड़ाया था और यह बात शमिता की मम्मी को पसंद नहीं आई.

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट विशाल कोटियान पर शमिता शेट्टी की मां ने जमकर भड़ास निकाली है, आपको बता दें कि विशाल कोटियान ने शो के बीते एपिसोड में शमिता और राकेश बापट के रिलेशनशिप का मजाक उड़ाया था और यह बात शमिता की मम्मी को पसंद नहीं आई.

author-image
Sunder Singh
New Update
big8

file photo( Photo Credit : social media)

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट विशाल कोटियान पर शमिता शेट्टी की मां ने जमकर भड़ास निकाली है, आपको बता दें कि विशाल कोटियान ने शो के बीते एपिसोड में शमिता और राकेश बापट के रिलेशनशिप का मजाक उड़ाया था और यह बात शमिता की मम्मी को पसंद नहीं आई. शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने विशाल को सांप तक कह डाला. गुस्से से लाल शमिता की मां ने कहा कि विशाल एक नंबर झूठा है. साथ ही उन्होंने राजीव आजातिया की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर विशाल कोटियान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शमिता और राकेश का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Advertisment


 वीडियो में विशाल कोटियान के साथ-साथ करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और उमर रियाज भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान विशाल कहते हैं: बहुत बड़ा हाथ मारा है अपने भाई ने. सीधा वो शिल्पा शेट्टी जो है ना, उसकी बहन को पटा लिया है. अब क्या है कि उसके दम पर ये शो से वो शे से ये शो करता रहता है. उसका चलता रहेगा." विशाल की इन्हीं बातों पर शमिता शेट्ट की मम्मी सुनंदा शेट्टी ने उन पर भड़ास निकाली है. बिग बॉस के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

शमिता शेट्टी ने बिग बॉस 15 के इस एपिसोड का क्लिप शेयर करने के साथ-साथ ट्विटर पर विशाल कोटियान के नाम के आगे सांप की एक इमोजी को भी शेयर किया है. सुनंदा ने विशाल के बयान को शर्मनाक कहा है, इसके साथ ही ये भी कहा है कि उन पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स भी विशाल के इस बयान पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • विशाल ने उड़ाया था शमिता शेट्टी के रिश्ते का मजाक 
  • एपिसोड में शमिता और राकेश बापट के रिलेशनशिप का मजाक उड़ाया था 
  • बिग बॉस के इस वीडियो पर जमकर आ रहे रिएक्शन 
Viral News trending news social media news breking news bigg boss 15 The actress's mother turned red on Vishal's joke
      
Advertisment