Bigg Boss 13: विशाल ने रश्मि-सिद्धार्थ के रोमांटिक वीडियो पर किया कमेंट तो रश्मि देसाई ने सुनाई खरी-खोटी

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने कुछ दिन पहले एक रोमांटिक वीडियो शूट किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bigg Boss 13: विशाल ने रश्मि-सिद्धार्थ के रोमांटिक वीडियो पर किया कमेंट तो रश्मि देसाई ने सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस 13( Photo Credit : फोटो- @ColorsTV)

Bigg Boss 13: टीवी रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के इस सीजन में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आ रहे हैं. आज आने वाले शो में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और रश्मि देसाई की जबरदस्त लड़ाई दिखाई जाएगी. हाल ही में 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है.

Advertisment

वीडियो में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) को रश्मि देसाई (Rashami Desai) खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आ रही हैं. रश्मि देसाई (Rashami Desai) कहती हैं, 'तुमने कहा था कि सिद्धार्थ और रश्मि का वीडियो तो बहुत गंदा था. इन दोनों मे बहुत नजदीकियां बहुत थीं.' रश्मि देसाई के जवाब में विशाल कहते हैं कि 'यह मेरी इस वीडियो को देखकर प्रतिक्रिया थी.'

यह भी पढ़ें: दमदार कमाई के साथ आगे बढ़ी 'पति पत्नी और वो', पहले वीक में कमाए इतने करोड़

इसके बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) को और गुस्सा आ जाता है. वीडियो में रश्मि आगे कहती हैं, 'तूने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए हैं. जो तू कर रहा है माहिरा के साथ उस पर मैंने कभी बोला है?' शो के इस प्रोमो वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने कुछ दिन पहले एक रोमांटिक वीडियो शूट किया था. इस वीडियो में लड़ाई-झगड़ों के बीच घर में शुरू से दुश्मनी निभा रहे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के बीच रोमांस देखने को मिला था. वीडियो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री न केवल घरवालों बल्कि उनके प्रशंसकों को भी खूब पसंद आई थी.

यह भी पढ़ें: सनी लियोन ने बोला सनी देओल का फेमस डायलॉग- 'ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है तो...

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की मेजबानी छोड़ सकते हैं और उनकी जगह पर फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को होस्ट करती नजर आ सकती हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bigg Boss 13 Time Rashmi Desai Bigg Boss Sidharth Shukla
      
Advertisment