हो गया खुलासा, बिग बॉस( Bigg Boss) के घर से बाहर होगी ये फीमेल कंटेस्टेंट

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते दलजीत कौर, रश्मि देसाई, कोएना मित्रा और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) नॉमिनेट हुए हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हो गया खुलासा, बिग बॉस( Bigg Boss) के घर से बाहर होगी ये फीमेल कंटेस्टेंट

Bigg Boss 13( Photo Credit : Twitter)

फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी है. वहीं धीरे-धीरे बिग बॉस का घर जंग का मैदान बनता जा रहा है. खास बात यह है कि बिग बॉस के घर में इस बार फीमेल कंटस्टेंट की संख्या ज्यादा है और मेल कंटेस्टेंट की कम.

Advertisment

8 फीमेल कंटेस्टेंट और 5 मेल कंटेस्टेंट के बीच ग्रुपिंग और लड़ाईयों को दौर भी जारी है. लेकिन अब इस बीच पहले हफ्ते में घर से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है.

यह भी पढ़ें: Danbangg 3: चुलबुल पांडे से भी ज्यादा दमदार है दबंग 3 का ये विलेन, देखिए फर्स्ट लुक

खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस के घर से दलजीत कौर बाहर हो जाएंगी. बिग बॉस खबरी ने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए ने लिखा, 'दलजीत कौर इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएंगी.'
फिलहाल अब इस पोस्ट पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं आई है.

बता दें कि बिग बॉस के घर में इस हफ्ते दलजीत कौर, रश्मि देसाई, कोएना मित्रा और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) नॉमिनेट हुए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि घर से दलजीत कौर बाहर जा सकती हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bigg Boss House Dalljiet Kaur bigg-boss bigg boss 13
      
Advertisment