New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/05/sidharth-insta-59.jpg)
Sidharth Shukla( Photo Credit : Instagram Grab)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sidharth Shukla( Photo Credit : Instagram Grab)
बिग बॉस 13 इनदिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. टीआरपी के मामले में भी बिग बॉस आगे जा रहा है. तो वहीं मेकर्स ने इसकी सफलता से खुश होकर इसकी अवधि को बढ़ा दिया है. बिग बॉस 13 ने पिछले 12 सीजन को पीछे छोड़ दिया है. तो वहीं घर में कंटेस्टेंट के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. शुरुआत से ही घरवालों के निशाने पर सबसे मजबूत कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह रोते हुए नजर आए. दरअसल, टास्क के दौरान सिद्धार्थ और आसिम के बीच झगड़ा होता है जिसके बाद सिद्धार्थ दुखी होकर रोने लगे.
सिद्धार्थ को रोता देख अब उनके फैंस सपोर्ट में आ गए हैं. सिद्धार्थ की तस्वीर को एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- सिद्धार्थ तुम इन सब चीजों को अकेले ही हैंड़ल कर सकते हो. हम तुम्हें सपोर्ट करते हैं. तो वहीं दूसरे ने लिखा- 'ये अपने दिमाग को बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर रहा है. तुम अच्छे खिलाड़ी हो.' #StayStrongSidharth
Sidharth ur man enough to handel these
all we can do is vote pray and support you😭#StayStrongSidharthShukla #OneManArmySiddhArmy pic.twitter.com/xxdymUoNTp— Trishna Thapa (@Trishna00065232) December 4, 2019
तीसरे यूजर ने लिखा- 'मेरे शेर मजबूत रहो. तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए लोग इस तरह से बात कर रहे हैं. उन लोगों की हैसियत तुम्हारे सामने कुछ नहीं है. तुम सही में अच्छे इंसान हो. ढेर सारा प्यार सिद्धार्थ शुक्ला.'
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर का ट्वीट हुआ वायरल, बोले- नहीं रखना चाहिए बच्चे का निक नेम
Stay strong tiger we are with u...u are feeling sick that's way dogs are barking otherwise they doesn't have a power to stand in front of u ..u are a real man ..love u siddhartha shukla..#StayStrongSidharthShukla
— Vijay (@Vijay97735205) December 4, 2019
चौथे यूजर ने सिद्धार्थ शुक्ला की चोट वाली तस्वीर साझा की है. ट्वीट में लिखा- 'इस बंदे को चोट लगी है लेकिन चेहरे पर शिकन तक नहीं है और न ही शिकायत कर रहा है. खेल पूरी लगन से खेल रहा है जो शायद किसी भी घरवाले में नहीं है. तुम वन मैन आर्मी, असली चैम्पियन और लोगों का दिल जीतने वाले इंसान हो.' #StayStrongSidharth
#StayStrongSidharth
Bande ko lagi he par bande me muh p ek sikal Tak nahi h na wo compalain Kar Raha hey
This is called dedication level Jo sayad hi kisi me h iss Ghar m
U are one men army
U r real champ
U r winning hearts#StayStrongSidharthShukla pic.twitter.com/JTILmO9oDV— DEVAL PARIKH (@DEVALPARIKH11) December 4, 2019
बता दें कि कल यानी 4 दिसंबर के एपिसोड में टास्क के दौरान एक बार फिर सिद्धार्थ और आसिम में झगड़ा होता है.धक्का मुक्की से बात बढ़कर, आसिम, सिद्धार्थ को गालियां भी देते हुए दिखते हैं. तो वहीं आज के एपिसोड में पारस को बिग बॉस के घर से बाहर जाता हुआ दिखाया गया है. उनके जाते ही माहिरा और शहनाज रोते हुए दिखाई देती हैं. शहनाज कहती हैं कि पारस के लिए उनके मन में फीलिंग्स थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो