/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/31/rashmi-87.jpg)
रश्मि देसाई( Photo Credit : फोटो- Twitter)
Bigg Boss 13: कलर्स टीवी के 'बिग बॉस' के सीजन-13 में घर के सदस्यों- सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे झगड़े ने अब नया मोड़ ले लिया है. सिद्धार्थ ने दावा किया कि उनकी दोस्त से दुश्मन बनी रश्मि देसाई (Rashami Desai) एक मौके पर उनका पीछा करते-करते गोवा तक पहुंच गई थीं.
सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) ने यह खुलासा आने वाले एपिसोड में उस वक्त किया, जब किसी ने उनसे रश्मि (Rashami Desai) के साथ चल रही लड़ाई के संबंध में पूछा. सिद्धार्थ ने कहा, 'रश्मि जी ने पिटारा खोला है.' उन्हें बीच में काटते हुए इसके जवाब में रश्मि ने कहा, 'हमारी आपस में बनी नहीं.'
यह भी पढ़ें: गुलजार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- दिल्लीवाले डरे हुए हैं...
.@BeingSalmanKhan ke saath 2019 ki inn yaadgaar moments mein se kaunsa pasand aaya aapko?
Watch #SomvaarKaVaar tonight at 10 PM.Anytime on @justvoot@Vivo_India#BiggBoss13#BiggBoss#BB13#SalmanKhanpic.twitter.com/75s4sIHSV7
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2019
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने अपना आपा खोया और पूछा, 'आपको बताऊं कब-कब बनी है, क्या-क्या बनी है? नहीं ना?' उन्होंने आगे कहा, 'पीछे आती है खुद..गोवा तक पहुंच गई थी.' रश्मि ने इसके जवाब में कहा, 'कुत्ते भौंकते हैं तो एसी गाड़ी में बैठकर निकल जाना चाहिए.'
Gharwalon ke duties na karne ki wajah se khud @beingsalmankhan aaye hai ghar saaf karne! Watch #WeekendKaVaar tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot@vivo_india@AmlaDaburIndia@bharatpeindia#BiggBoss#BiggBoss13#BB13#SalmanKhanpic.twitter.com/m4bLtBhI2B
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2019
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर की नई कप्तान शहनाज (Shahnaz Gil) बनी हैं. उनकी कप्तानी में घर के कई सदस्य काम को लेकर उलझते दिखे. घरवालों के काम नहीं करने से घर गंदा दिखा. जिसके बाद सलमान खुद उन्हें सबक सिखाने पहुंचे और सफाई का जिम्मा खुद उठाया. सलमान को घर की सफाई करते देख घर के लोगों को अपने किए गए कारनामों पर पछतावा हुआ और वह उनसे सॉरी कहते दिखे.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau