Bigg Boss 13: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने कहा- सलमान खान महापुरुष हैं

सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वे बचपन से ही सलमान को अपने आदर्श के तौर पर पूजते आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bigg Boss 13: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने कहा- सलमान खान महापुरुष हैं

सलमान खान( Photo Credit : फोटो- @ColorsTV Twitter)

स्क्रिप्ट राइटर सिद्धार्थ डे (35) ने सलमान खान (Salman Khan) को महापुरुष कहा है. ज्ञात हो कि सिद्धार्थ रियालिटी शो और अवॉर्ड कार्यक्रमों के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं. हालांकि इस बार वे खुद ही एक रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी हैं. सिद्धार्थ ने मीडिया से कहा, 'बीते कुछ सालों में मैंने सलमान सर और शाहरुख सर के सभी वर्ल्ड टूर के लिए स्क्रिप्ट लिखी है और 'झलक दिखला जा' 'इंडियन आइडल' 'सा रे गा मा पा चैलेंज' 'डांस इंडिया डांस' जैसे शो के कई सीजन की भी स्क्रिप्टिग की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के साथ Drive के लिए तैयार हैं जैकलीन, इस दिन होगी Netflix पर रिलीज

दरअसल बीते 15 सालों में मैंने सलमान सर और शाहरुख सर के साथ 6 वर्ल्ड टूर किए हैं. मैं अक्षय सर के साथ भी काम कर चुका हूं. मैंने अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी है.' इन सालों में उन पर सलमान का अच्छा प्रभाव पड़ा है. इस बारे में सिद्धार्थ ने कहा, 'सलमान सर बहुत ही अच्छे इंसान हैं, वह महापुरुष हैं.' इसके साथ ही सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'उनका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है और उन्हें मेरी टांग खींचना बहुत पसंद है.

मुझे उम्मीद है कि 'बिगबॉस' का मेरा अनुभव अच्छा रहेगा. मैं वहां उनके पैर छूना चाहूंगा. हालांकि इसके साथ ही मुझे अन्य प्रतिभागियों का भी ख्याल रखना होगा कि कहीं वे ऐसा न समझ बैठे कि मुझे लेकर उनके साथ पक्षपात हो रहा है, क्योंकि मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं.'

यह भी पढ़ें: इस काम से प्रियंका चोपड़ा को होती है घबराहट

सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वे बचपन से ही सलमान को अपने आदर्श के तौर पर पूजते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बचपन से ही सलमान खान का प्रशंसक रहा हूं. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मेरे ख्याल से शायद तब मैं कक्षा छह या सात में था, जब उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई थी. मेरे बचपन की सभी तस्वीरों में आपको मेरे पीछे सलमान खान की तस्वीरें दिख जाएंगी. मैं उन्हें अपने आदर्श के तौर पर पूजता आ रहा हूं और मैं आज भी उनका उतना ही सम्मान करता हूं.'

यह भी पढ़ें: द‍िल को छू जाएगा Marjaavaan का पहला गाना 'तुम ही आना', देखें VIDEO

उन्होंने बिना हिचकिचाहट के बताया कि इस शो को हां बोलने के पीछे सलमान मुख्य वजह थे. उन्होंने कहा, 'इस शो को हां कहने के पीछे प्रमुख वजहों में से एक सलमान सर भी थे. मैं उनसे 'बिगबॉस' के स्टेज पर मुखातिब होना चाहता था, और आखिरकार ऐसा करने का मुझे मौका मिल ही गया.'

Source : आईएएनएस

bigg boss 13 Salman Khan bigg-boss Siddharth Dey
      
Advertisment