Advertisment

सिद्धार्थ के साथ रिश्ते पर बोलीं शहनाज गिल, 'ऐसा फेम नहीं चाहिए मीडिया में'

वह दावा करती हैं कि वह सिद्धार्थ से भावुक तौर पर जुड़ी हैं, लेकिन फिर बाद में वह सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के दुश्मन ग्रुप के साथ जाकर बैठती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
सिद्धार्थ के साथ रिश्ते पर बोलीं शहनाज गिल, 'ऐसा फेम नहीं चाहिए मीडिया में'

शहनाज गिल( Photo Credit : फोटो- @shehnaazgill Instagram)

Advertisment

Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Kaur Gill) के आंसू तब निकल पड़े जब उनसे मीडिया ने रियलिटी शो में उनके प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से उनकी दोस्ती के बारे में पूछा. एक रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रोमो क्लिप में देखा जा सकता है कि घर की प्रतिभागी माहिरा शर्मा की शहनाज को 'गंद' कहने को लेकर आलोचना की जाती है. ऐसे में माहिरा को आगे कहते सुना जाता है कि शहनाज ने एक बार उनसे कहा था कि, 'तू क्या है, तेरा लेवल क्या है.'

यह भी पढ़ें: हिमांशी खुराना को आई आसिम की याद तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #AsliFans

शहनाज से पूछा जाता है कि वह दावा करती हैं कि वह सिद्धार्थ से भावुक तौर पर जुड़ी हैं, लेकिन फिर बाद में वह सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के दुश्मन ग्रुप के साथ जाकर बैठती हैं. वहीं उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की दोस्ती को लेकर जब सवाल उठाया गया और पूछा गया कि क्या यह सिर्फ गेम के लिए हैं, जिसे वह मान लेती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ उनसे बहस करने लगते हैं.

इसके बाद शहनाज गिल (Shehnaz Kaur Gill) और सिद्धार्थ को बाथरुम में लड़ते हुए देखा जाता है और इसके बाद शहनाज, रश्मि देसाई से बात करती हैं. शहनाज रश्मि से कहती हैं, 'ऐसा फेम नहीं चाहिए मीडिया में.'

Source : IANS/News Nation Bureau

siddharth-shukla Bigg Boss 13 Time Shehnaz Gill
Advertisment
Advertisment
Advertisment