रश्मि देसाई (फोटो- @imrashamidesai Instagram)( Photo Credit : फाइल फोटो)
टीवी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की शुरूआत कल (29 सितंबर) से हो चुकी है. बिग बॉस के सभी प्रतियोगियों की बिग बॉस हाउस में शानदार एंट्री भी हो गई है. बिग बॉस के पहले दिन से ही घर का माहौल गर्म नजर आने लगा है. दरअसल रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने रविवार को बिग बॉस हाउस में एंट्री की है. बताया जाता है कि दोनों पहले रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया.
यह भी पढ़ें- 150 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है छिछोरे, जानिए कितनी है दूर
अब बिग बॉस के आदेश के अनुसार रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को घर में एक ही बेड शेयर करना है. घर में सिद्धार्थ के आते ही रश्मि ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इसके बाद सिद्धार्थ ने कहा कि ये बिग बॉस का नियम है और ऐसा करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- तीसरे वीकेंड भी ड्रीम गर्ल की पूजा ने दिखाया दम, अपने पास जमा किए इतने करोड़
Posted @withrepost • @colorstv Aaj aayegi maalkin @ameeshapatel9 lene contestants ki class, agar chahiye inhe #BiggBoss ka ration toh aana padega paas paas!
Watch #BiggBoss13 tonight at 10:30 PM only on #ColorsTV.
Anytime on @voot.@vivo_india@beingsalmankhanpic.twitter.com/5T6BMwunmp
— ameesha patel (@ameesha_patel) September 30, 2019
घर में पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच नोक झोंक देखने को मिली. पारस छाबड़ा और आसिम रिआज के बीच बहस हुई. पारस ने आसिम ये तक कह दिया कि थप्पड़ मार दूंगा. इस बार शो में घर की मालकिन के तौर पर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भी नजर आएंगी जिससे उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस सीजन 13 में मनोरंजन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा. वो सोमवार के शो में कंटेस्टेंट्स से टास्क भी करवाएंगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो