Video: बिग बॉस के घर में बिना विग के नजर आए पारस छाबड़ा, लोगों ने बनाया मजाक

जैसे-जैसे शो फीनाले के करीब आ रहा है शो में मौजूद कंटेंस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ों का दौर बढ़ता जा रहा है. इस हाईवोल्टेज ड्रामा को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
New Update
Video: बिग बॉस के घर में बिना विग के नजर आए पारस छाबड़ा, लोगों ने बनाया मजाक

Paras Chhabra( Photo Credit : Instagram Grab)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) इनदिनों लोगों का पसंदीदा शो बन चुका है. तो वहीं शो की सफलता से खुश होकर मेकर्स ने बिग बॉस 13 को 5 वीक तक और बढ़ा दिया है. वैसे जैसे-जैसे शो फीनाले के करीब आ रहा है शो में मौजूद कंटेंस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ों का दौर बढ़ता जा रहा है. इस हाईवोल्टेज ड्रामा को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं. अब इस बीच पारस छाबड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह कम बालों में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

बता दें कि शो में आसिम रियाज कई बार पारस को गंजा कहकर बुला चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया था कि पारस विग लगाते हैं और इस वजह से वह किसी भी टास्क में पार्टिसिपेट नहीं करते हैं.

View this post on Instagram

Lol! Did Paras Chhabra forgot to wear his wig? #BiggBoss13 #SalmanKhan #ParasChhabra #MahiraSharma

A post shared by It's TV Time (@shiningbollywood) on

फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग पूछ रहे हैं क्या पारस अपनी विग पहनना भूल गए हैं. इस वीडियो में पारस बेडरूम में दिखाई दे रहे हैं और माहिरा से बात कर रहे हैं. बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही पारस को घर में लंबे बालों में देखा गया है. जिसे देखकर ये कभी नहीं लगा कि वह विग का इस्तेमाल करते हैं.

Source : News Nation Bureau

Bigg Boss Mahira Sharma Paras Chhabra Asim Riaz bigg-boss bigg boss 13
      
Advertisment