New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/23/paras-chhabra-insta-11.jpg)
Paras Chhabra( Photo Credit : Instagram Grab)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Paras Chhabra( Photo Credit : Instagram Grab)
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) इनदिनों लोगों का पसंदीदा शो बन चुका है. तो वहीं शो की सफलता से खुश होकर मेकर्स ने बिग बॉस 13 को 5 वीक तक और बढ़ा दिया है. वैसे जैसे-जैसे शो फीनाले के करीब आ रहा है शो में मौजूद कंटेंस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ों का दौर बढ़ता जा रहा है. इस हाईवोल्टेज ड्रामा को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं. अब इस बीच पारस छाबड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह कम बालों में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि शो में आसिम रियाज कई बार पारस को गंजा कहकर बुला चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया था कि पारस विग लगाते हैं और इस वजह से वह किसी भी टास्क में पार्टिसिपेट नहीं करते हैं.
View this post on InstagramLol! Did Paras Chhabra forgot to wear his wig? #BiggBoss13 #SalmanKhan #ParasChhabra #MahiraSharma
A post shared by It's TV Time (@shiningbollywood) on
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग पूछ रहे हैं क्या पारस अपनी विग पहनना भूल गए हैं. इस वीडियो में पारस बेडरूम में दिखाई दे रहे हैं और माहिरा से बात कर रहे हैं. बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही पारस को घर में लंबे बालों में देखा गया है. जिसे देखकर ये कभी नहीं लगा कि वह विग का इस्तेमाल करते हैं.
Source : News Nation Bureau