बाथरूम बंद किए बिना नहा रहे थे सिद्धार्थ डे, गलती से अंदर घुसी कोयना और फिर जो हुआ...

बिग बॉस सीजन 13 में इस बार 8 फीमेल कंटेस्टेंट और 5 मेल कंटेस्टेंट हैं.वहीं घर की मालकिन अमीषा पटेल को बनाया गया हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बाथरूम बंद किए बिना नहा रहे थे सिद्धार्थ डे, गलती से अंदर घुसी कोयना और फिर जो हुआ...

Koena Mitra( Photo Credit : Twitter)

टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में इनदिनों घरवालों के बीच लड़ाई और बहसबाजी का दौर जारी है. धीरे-धीरे बिग का घर जंग का मैदान बनता जा रहा है. वहीं शो में कुछ ऐसे मोमेंट्स भी आते हैं जो कि चर्चा और हंसी का कारण बन जाते हैं.

Advertisment

हाल ही में कोयना मित्रा, सिद्धार्थ डे की वजह से एक अजीबोगरीब स्थिति का शिकार हुईं. दरअसल, सिद्धार्थ डे बाथरुम में नहा रहे थे लेकिन वे दरवाजा बंद करना भूल गए. इसी दौरान कोयना मित्रा अंदर चली जाती हैं जिसके बाद वे जोर से चिल्लाती हुई बाहर आती हैं.

यह भी पढ़ें: हो गया कंफर्म अगले साल ईद के मौके पर 'राधे' बनकर आएंगे सलमान खान

वहीं वॉशरुम एरिया में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी मौजूद थे. जिसके बाद कोएना कहती हैं कि ये बाथरुम का दरवाजा क्यों खुला था जिसपर पारस कहते हैं कि बेशर्म है ये बंदा..

फिर क्या था पारस एक के बाद एक करके सभी घरवालों को इस वाक्ये के बारे में बताते हैं जिसके बाद सभी घरवालें इस पर जोर-जोर से हंसने लगते हैं और सिद्धार्थ डे का मजाक बनाते हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ सीधे अंदर रुम में चले जाते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Siddharth Dey bigg-boss Salman Khan bigg boss 13 Bigg Boss Koena Mitra
      
Advertisment