सलमान खान( Photo Credit : फोटो- Twitter)
चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) धीरे धीरे रंग पकड़ रहा है. इस हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला सेफ हो गए हैं. नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में रश्मि देसाई (Rashami Desai), माहिरा शर्मा (Mahira Sharma), अबू मलिक, सिद्धार्थ डे, असीम रियाज, पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) हैं.
यह भी पढ़ें: 3 डिग्री सेल्सियस में पत्नी अंकिता कोंवर के साथ मिलिंद सोमन ने दिया हॉट पोज
लड़कों को एलिमिनेशन से बचने के लिए ब बिग बॉस ने एक मौका और दिया है. बिग बॉस द्वारा दिया गया ये टास्क काफी कठिन होने वाला है. कलर्स ट्विटर के अकाउंट से शुक्रवार के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो में लड़कों को सेफ होने के लिए टॉर्चर का सामना करना पड़ रहा है. प्रोमो वीडियो में टास्क के दौरान चारों मेल कंटेस्टेंट्स को चेयर पर बैठाया गया है. इस टास्क में केवल दो कंटेस्टेंट्स को सेफ होने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Video: बेहद रोमांटिक है 'मरजावां' का दूसरा सॉन्ग 'थोड़ी जगह'
Nominated ladko ko mila ek aur mauka, kaun hoga safe aur kiska chhootega haath? Watch #BiggBoss13 tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot@Vivo_India@BeingSalmanKhan@bharatpeindia@AmlaDaburIndia#BiggBoss#BB13#SalmanKhanpic.twitter.com/LpIwDoFGQg
— COLORS (@ColorsTV) October 18, 2019
वीडियो में लड़कियां लड़को का टॉर्चर कर रही हैं. लड़कियां आटा, मिर्च, पानी और बाकी दूसरी चीजों का इस्तेमाल करते हुए टास्क पूरा न हो पाए इसकी पूरी कोशिश कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की बेटी ने ट्रेन में बनाया टेंट, देखें ये मजेदार VIDEO
Ladkiyon ko karna hai kisi ek team ko save. Kaun rahega nominated aur kaun hoga safe? Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot@Vivo_India@BeingSalmanKhan#BiggBoss13#BiggBoss#BB13#SalmanKhanpic.twitter.com/mf4YOmE0XC
— COLORS (@ColorsTV) October 18, 2019
बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 (Big Boss 13) जहां खूब सुर्खियां बटोर रहा है तो वहीं शो विवादों में भी घिर गया है. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के टेलिकास्ट को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से गुहार लगाई है. सोशल मीडिया पर भी शो का विरोध हो रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो