Advertisment

बिग बॉस के घर से जाने के बाद मधुरिमा बोलीं, विशाल व दूसरों ने हमेशा उकसाया

'बिग बॉस' ने दोनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अंदर मौजूद जेल में बंद कर दिया था. वहां 3 दिन रहने के बाद मधुरिमा को 'बिग बॉस 13' के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने घर छोड़ने के लिए कहा था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बिग बॉस के घर से जाने के बाद मधुरिमा बोलीं, विशाल व दूसरों ने हमेशा उकसाया

Madhurima Tuli( Photo Credit : Bigg Boss Instagram)

Advertisment

'बिग बॉस 13' की प्रतियोगी मधुरिमा तुली ने कहा कि उन्हें मामूली मुद्दों को लेकर विशाल व घर के अन्य सदस्यों द्वारा लगातार उकसाया जाता था, जिसके चलते वह परेशान हो जाती थीं. अपने सह प्रतियोगी को बुरी तरह से मारने के लिए मधुरिमा को घर छोड़ने को कहा गया था.

'बिग बॉस' ने दोनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अंदर मौजूद जेल में बंद कर दिया था. वहां 3 दिन रहने के बाद मधुरिमा को 'बिग बॉस 13' के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने घर छोड़ने के लिए कहा था.

मधुरिमा ने कहा, "मुझे खेल में पकड़ बनाने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन मुझे मामूली मुद्दों को लेकर विशाल व घर के अन्य सदस्यों द्वारा लगातार उकसाया जाता था, जिसके चलते में परेशान हो जाती थी."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने जो किया मैं उसका बचाव करने की कोशिश नहीं कर रही हूं, लेकिन काश मैं घर के अंदर थोड़ा अधिक समय तक रह पाती."

हालांकि, उन्होंने घर के अंदर बिताए गए अपने समय को 'अच्छा अनुभव' कहा. उन्होंने कहा, "बिग बॉस के घर में मुझे ग्रेट एक्सपीरियंस (अच्छा अनुभव) मिला. खेल बेहद थका देने वाला है और हम वहां सिर्फ अपने ही भरोसे पर हैं."

बता दें कि इस वीकेंड के वार में बिग बॉस के घर में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी फिल्म लव आजकल 2 को प्रमोट करने पहुंचे. जहां दोनों स्टार्स ने घरवालों से कई मजेदार टास्क करवाए. इतना ही नहीं सारा ने सलमान के सामने खुलासा किया कि उनकी मां अमृता सिंह बिग बॉस को काफी पसंद करती हैं खासकर शहनाज को.

Source : News Nation Bureau

bigg boss 13 Vishal Aditya Singh madhurima tuli
Advertisment
Advertisment
Advertisment