/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/19/madhurima-and-vishal-19.jpg)
Madhurima Tuli( Photo Credit : Instagram Grab)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 13) के घर में प्रतिभागियों के बीच बढ़ती हिंसा ने सुपरस्टार सलमान खान को आगबबूला कर दिया है और इसी के चलते उन्हें घर के सदस्य विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली को जमकर फटकारा और ऐसा हाल ही में उनके व्यवहार को देखते हुए किया गया. मधुरिमा और विशाल के बीच लड़ाई के बाद दर्शक यही सोच रहे थे कि क्या सलमान शो से मधुरिमा को बाहर कर देंगे और अब ऐसा बताया जा रहा है कि हिसात्मक रवैया अपनाने और नियमों को तोड़ने के चलते सलमान ने मधुरिमा को शो से बाहर का रास्ता दिखाया है.
इसी हफ्ते मधुरिमा ने कहासुनी के बीच एक पतीले से विशाल की पिटाई कर दी. ऐसा उन्होंने तब किया जब विशाल ने उनके चेहरे पर पानी फेंककर उन्हें भड़काया. इस लड़ाई के बाद बिग बॉस ने दोनों को घर में मौजूद जेल में बंद कर रखा था और उन्हें फैसले के आने तक इंतजार करने के लिए कहा गया था, जिसका ऐलान इस सप्ताहांत को होने वाला है.
#MadhurimaTuli aur @vishalsingh713 ko unki galti ki sazaa denge aaj @BeingSalmanKhan!
Dekhiye aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot.
@vivo_india#BiggBoss13#BiggBoss#BB13#SalmanKhanpic.twitter.com/f1LhlT7GkO— COLORS (@ColorsTV) January 18, 2020
चैनल द्वारा जारी एक प्रोमो में सलमान, विशाल और मधुरिमा की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. मधुरिमा की मां विजया ने भी उनकी बेटी के प्रति विशाल के बर्ताव को देखते हुए उनकी आलोचना की.
इस बारे में उन्होंने बताया, "जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं दुखी हूं. जब इस तरह का कोई वाकया होता है तब मां-बाप के दिल पर क्या गुजरती है, इसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. मधुरिमा ने विशाल को पीटकर बहुत गलत किया है, लेकिन उसने इस तरह की चरम प्रतिक्रिया कभी नहीं दी. विशाल के उकसाने के बाद ही उसका सारा गुस्सा बाहर निकला."
Source : News Nation Bureau