Bigg Boss 13: तो इस वजह से हिमांशी ने नहीं एक्सेप्ट किया आसिम रियाज का प्रपोजल

नए प्रोमो वीडियो में रश्मि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) से कहती हैं कि आसिम रियाज उन्हें बेहद प्यार करते हैं, लेकिन वह उनसे उतना प्यार नहीं करती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bigg Boss 13: तो इस वजह से हिमांशी ने नहीं एक्सेप्ट किया आसिम रियाज का प्रपोजल

हिमांशी खुराना( Photo Credit : फोटो- @iamhimanshikhurana Instagarm)

Bigg Boss 13: पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को लगता है कि 'बिगबॉस 13' (Bigg Boss 13) के प्रतिभागी आसिम रियाज (Asim Riaz) ने जिस तरह घर के अंदर उन्हें प्रपोज किया वह काफी 'फिल्मी' था. बिगबॉस के घर में एक टास्क के मद्देनजर हिमांशी आसिम रियाज का कनेक्शन बन कर आई हैं. असीम ने हिमांशी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और अपने घुटनों पर बैठकर हिमांशी को प्रपोज किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'थप्पड़' के ट्रेलर पर Troll हुई 'कबीर सिंह', यूजर्स बोले- एक जोरदार तमाचा....

हालांकि हिमांशी आसिम रियाज के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संकोच कर रही थी. वहीं, आगामी एपिसोड में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को रश्मि से बात करते देखा जाएगा, जिसमें वह रश्मि से कहती हैं कि आसिम रियाज की भावनाएं उनके लिए जितनी मजबूत हैं, उनके मन में उतनी मजबूत भावनाएं असिम के लिए नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को दुपट्टे से पकड़कर ले जाते दिखे अमिताभ बच्चन, Video हुआ वायरल

नए प्रोमो वीडियो में रश्मि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) से कहती हैं कि आसिम रियाज उन्हें बेहद प्यार करते हैं, लेकिन वह उनसे उतना प्यार नहीं करती हैं. इस पर हिमांशी कहती हैं, 'भावनाएं स्वाभाविक होती हैं, अगर कोई मेरे लिए भावनाएं विकसित करता है तो इसके लिए मुझे क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है?'

इस पर रश्मि हिमांशी से कहती हैं, 'जिस तरह आप दोनों साथ नजर आते हो, ठीक वैसे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ही नजर आते हैं. यह दोस्ती तो नहीं है.' हिमांशी ने तब कहा कि उन्हें पिछले महीने 'बिगबॉस' से निकाले जाने पर बहुत सारी बातें पता चली थीं. उन्होंने कहा, "जब मैं बाहर गई तो मुझे कई चीजें पता चलीं. मुझे उन्हें स्पष्ट करना है. मैं बहुत स्पष्ट थी, लेकिन आसिम के कुछ करीबी लोगों ने मुझे यह स्वीकार नहीं करने के लिए कहा." इस पर रश्मि कहती हैं, 'तू फ्रेंडजोन मत कर, बिल्कुल तेरे मन में उसके लिए भावनाएं हैं.' इस पर हिमांशी कहती हैं, 'आसिम ने भावनाएं व्यक्त की, लेकिन वह बहुत फिल्मी लग रहा था.'

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Asim Riaz bigg boss 13 Himanshi Khurana Asim himanshi afair
      
Advertisment