बिग बॉस 13 पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला ने खोला रश्मि देसाई के ये राज, सुनकर चौक जाएंगे आप

सलमान ने रश्मि को कहा कि अपनी इज्जत अपने हाथ में है. तो वहीं घर में अब दोस्त बन चुके पारस छाबड़ा सिद्धार्थ को समझाते हैं कि अब खत्म करो ये सब

author-image
Vivek Kumar
New Update
बिग बॉस 13 पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला ने खोला रश्मि देसाई के ये राज, सुनकर चौक जाएंगे आप

Bigg Boss 13 Sidharth Shukla( Photo Credit : Voot)

टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस सीजन 13' (Bigg Boss 13) इनदिनों अपने कंटेंट को लेकर चर्चा में बना हुआ है. बिग बॉस का घर धीरे-धीरे जंग का मैदान बनता जा रहा है. घर में हाथापाई से लेकर गाली गलौज का दौर भी जारी है. तो वहीं इस वीकेंड के वार में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai)  की जबरदस्त लड़ाई चर्चा में रही. सलमान ने भी सिद्धार्थ के साथ रश्मि देसाई की क्लास लगाई.

Advertisment

सलमान ने कहा- 'सीजन 11 में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच भी लड़ाई हुई थी लेकिन वो प्रोफेशनल लड़ाई थी जबकि सिद्धार्थ और रश्मि के बीच निजी झगड़ा है. ऐसे में दोनों को खुद ही तय करना है कि वो इसे कैसे हैंडल करते हैं.'

सलमान ने रश्मि को कहा कि अपनी इज्जत अपने हाथ में है. तो वहीं घर में अब दोस्त बन चुके पारस छाबड़ा सिद्धार्थ को समझाते हैं कि अब खत्म करो ये सब.. सिद्धार्थ कहते हैं जब तुम लोगों का बड़ा ग्रुप था तो वह मुझसे झगड़ती थी फिर इन लोगों का ग्रुप टूटा तो वो मुझसे अच्छे से बात करने लगी थी. जब अरहान आया तो फिर से ग्रुप बना. अब उसकी असलियत सामने आ रही है. उसने सुगरकोट करना बंद कर दिया और सीधे गालियां देकर झगड़ना शुरू कर दिया है.'

इस दौरान सिद्धार्थ, रश्मि को लेकर कई खुलासे करते हैं जो उनके सीरियल 'दिल से दिल तक' के दौरान हुई थी. सिद्धार्थ कहते हैं कि 'मैंने आज तक सेट पर इसके साथ कभी पंगे नहीं किए हैं. जब इसने मेरे ऊपर झूठे इल्जाम लगाए तब ही पंगे हुए. वो मेरे ऊपर झूठे इल्जाम इसलिए लगाती थी क्योंकि उसे पता था कि उसे कोई बोलेगा नहीं और सारा बिल मेरे ऊपर फटेगा.'

Source : News State

bigg boss 13 Bigg Boss 13 Time
      
Advertisment