New Update
बिग बॉस (फोटो- @colorstv Instagram वीडियो ग्रैब)( Photo Credit : फोटो- Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बिग बॉस (फोटो- @colorstv Instagram वीडियो ग्रैब)( Photo Credit : फोटो- Twitter)
टीवी के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की शुरूआत हो चुकी है. बिग बॉस के पहले दिन से ही घर का माहौल गर्म नजर आने लगा है. दरअसल पहले ही दिन पारस और आसिम के बीच झगड़ा हुआ तो वहीं एक्स रहे सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) और रश्मि (Rashami Desai) ने बेड शेयर करने को मना कर दिया था.
अब एक नए प्रोमो में दिखाया गया है कि आसिम पंजाबी रैप से घर के सदस्यों को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे थे. अचानक पारस इस बात पर भड़क गए. प्रोमो में कृष्णा की बहन आरती लड़ाई में आसिम को समझाती नजर आ रही हैं. पारस ने ये तक कह दिया कि असीम ने साउथ अफ्रीका से अंग्रेजी सीखी है जिसे वो यहां दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अमीषा की जगह बिग बॉस के घर की मालकिन बनने वाली थी ये एक्ट्रेस, सिर्फ इसलिए नहीं बनी बात
वहीं, एक दूसरे प्रोमो में अमीषा पटेल घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट से कह रही हैं कि अगर राशन चाहिए तो काम तो करना पड़ेगा. बता दें कि अमीषा ने घर वालों को राशन का समान देने से पहले उन्हें एक गेम प्ले करवाया जिसमें सभी लोगों को सिर्फ 10 मिनट में ही घर का सारा समान अपने मुंह से एक दूसरे को पकड़ना था जो कि आसान नहीं था. लेकिन इस खास गेम से घरवालों के अंदर टीम भावना जरुर देखने को मिली. इस बार उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस सीजन 13 में मनोरंजन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- 'तन मन धन' से बढ़कर है 'जन गण मन', रिलीज हुआ 'सत्यमेव जयते 2' का धांसू पोस्टर
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो