New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/31/dipika-kakar-43.jpg)
दीपिका कक्कड़ (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दीपिका कक्कड़ (फाइल फोटो)
'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने 'बिग बॉस' का 12वां सीजन (Bigg Boss 12) जीत लिया है. सलमान खान (Salman Khan) ने 30 दिसंबर की रात रिएलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में टीवी की बहू को विनर घोषित किया. दीपिका ने भले ही शो जीत लिया हो, लेकिन वह ऑडियंस का दिल जीतने में नाकामयाब रहीं. दरअसल, सभी को लगा कि श्रीसंत (Sreesanth) विनर बनेंगे, लेकिन कहानी इसके उलट हो गई. ऐसे में सोशल मीडिया पर दीपिका को खूब ट्रोल किया जा रहा है. फैंस यह तक रहे हैं कि वह विनर बनने के काबिल नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर दीपिका को खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार गैर-योग्य विजेता'.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ से पहले ये महिलाएं भी जीत चुकी हैं 'बिग बॉस' का खिताब
Non deserving winner for the first time in history of bigg boss 👎
— Aana Chaudhary (@chaudhary_aana) December 30, 2018
किसी ने कहा कि 'वैसे भी फ्लॉप सीजन, फ्लॉप विजेता... श्रीसंत के कारण कम से कम शो बच गया'.
Anyways flop season, flop winner. Atleast because of sree the show survived
— Darkchocolate (@Darkcho19270019) December 30, 2018
एक यूजर ने लिखा, 'द एक्सीडेंटल विनर ऑफ BIGG BOSS 12'
THE ACCIDENTAL WINNER OF BIGG BOSS 12😂
— Mohd Adil (@Being_madrid) December 30, 2018
जहां दीपिका ट्रोल हो रही हैं तो वहीं श्रीसंत की खूब तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि उन्होंने शो के आखिर तक भाई होने का रिश्ता निभाया, लेकिन दीपिका स्वार्थी निकलीं.
Source : News Nation Bureau