Bigg Boss 12: ट्रॉफी जीतने के बाद भी सोशल मीडिया पर क्यों Troll हो रही हैं दीपिका कक्कड़!

'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 'बिग बॉस' का 12वां सीजन जीत लिया है. सलमान खान ने 30 दिसंबर की रात रिएलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में टीवी की बहू को विनर घोषित किया.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 12: ट्रॉफी जीतने के बाद भी सोशल मीडिया पर क्यों Troll हो रही हैं दीपिका कक्कड़!

दीपिका कक्कड़ (फाइल फोटो)

'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने 'बिग बॉस' का 12वां सीजन (Bigg Boss 12) जीत लिया है. सलमान खान (Salman Khan) ने 30 दिसंबर की रात रिएलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में टीवी की बहू को विनर घोषित किया. दीपिका ने भले ही शो जीत लिया हो, लेकिन वह ऑडियंस का दिल जीतने में नाकामयाब रहीं. दरअसल, सभी को लगा कि श्रीसंत (Sreesanth) विनर बनेंगे, लेकिन कहानी इसके उलट हो गई. ऐसे में सोशल मीडिया पर दीपिका को खूब ट्रोल किया जा रहा है. फैंस यह तक रहे हैं कि वह विनर बनने के काबिल नहीं हैं.

Advertisment

सोशल मीडिया पर दीपिका को खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार गैर-योग्य विजेता'.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ से पहले ये महिलाएं भी जीत चुकी हैं 'बिग बॉस' का खिताब

किसी ने कहा कि 'वैसे भी फ्लॉप सीजन, फ्लॉप विजेता... श्रीसंत के कारण कम से कम शो बच गया'.

एक यूजर ने लिखा, 'द एक्सीडेंटल विनर ऑफ BIGG BOSS 12'

जहां दीपिका ट्रोल हो रही हैं तो वहीं श्रीसंत की खूब तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि उन्होंने शो के आखिर तक भाई होने का रिश्ता निभाया, लेकिन दीपिका स्वार्थी निकलीं.

Source : News Nation Bureau

dipika kakar Sreesanth Bigg Boss 12
      
Advertisment