/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/21/salman-96.jpg)
दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम से पूछे जाएंगे सवाल (ट्विटर)
'बिग बॉस 12' में आए दिन ड्रामा हो रहा है। अब यह ड्रामा घर के बाहर भी आ गया है। जी हां, दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ की लड़ाई अब उनके घरों तक भी पहुंच गई है।
बता दें कि शो में पहले दीपिका और श्रीसंथ की बॉन्डिंग जबरदस्त थी, लेकिन कुछ दिनों पहले हुए मिड वीक एविक्शन में जब घर से बेघर करने के लिए दीपिका ने श्रीसंथ का नाम लिया तो हर कोई चौंक गया।
ये भी पढ़ें: #MeToo: अब Indian Idol 10 में नहीं दिखेंगे अनु मलिक, चैनल ने हटाया!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड के वार में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी आएंगी। तीनों एक-एक करके कठघरे में खड़े होकर सलमान और दिबांग के तीखे सवालों का जवाब देंगे।
'बिग बॉस' के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर नया प्रोमो शेयर किया गया है।
.@Shoaib_Ibrahim1, Bhuvneshwari Kumari and @ManishNaggdev have stepped in to defend the housemates in front of the judge! Who will win the argument? Watch tonight in #WeekendKaVaar, at 9 PM. #BiggBoss12#BB12pic.twitter.com/J7gYKQYAzm
— COLORS (@ColorsTV) October 21, 2018
Source : News Nation Bureau