Bigg Boss 12: कठघरे में खड़ें होंगे दीपिका-श्रीसंथ और सृष्टि के घरवाले, पूछे जाएंगे तीखे सवाल

'बिग बॉस 12' में आए दिन ड्रामा हो रहा है। अब यह ड्रामा घर के बाहर भी आ गया है। जी हां, दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ की लड़ाई अब उनके घरों तक भी पहुंच गई है।

'बिग बॉस 12' में आए दिन ड्रामा हो रहा है। अब यह ड्रामा घर के बाहर भी आ गया है। जी हां, दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ की लड़ाई अब उनके घरों तक भी पहुंच गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 12: कठघरे में खड़ें होंगे दीपिका-श्रीसंथ और सृष्टि के घरवाले, पूछे जाएंगे तीखे सवाल

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम से पूछे जाएंगे सवाल (ट्विटर)

'बिग बॉस 12' में आए दिन ड्रामा हो रहा है। अब यह ड्रामा घर के बाहर भी आ गया है। जी हां, दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ की लड़ाई अब उनके घरों तक भी पहुंच गई है।

Advertisment

बता दें कि शो में पहले दीपिका और श्रीसंथ की बॉन्डिंग जबरदस्त थी, लेकिन कुछ दिनों पहले हुए मिड वीक एविक्शन में जब घर से बेघर करने के लिए दीपिका ने श्रीसंथ का नाम लिया तो हर कोई चौंक गया।

ये भी पढ़ें: #MeToo: अब Indian Idol 10 में नहीं दिखेंगे अनु मलिक, चैनल ने हटाया!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड के वार में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी आएंगी। तीनों एक-एक करके कठघरे में खड़े होकर सलमान और दिबांग के तीखे सवालों का जवाब देंगे।

'बिग बॉस' के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर नया प्रोमो शेयर किया गया है।

Source : News Nation Bureau

Bigg Boss 12 dipika kakar Sreesanth
Advertisment