Bigg Boss-12: घर से बाहर हुईं ये कंटेस्टेंट, घरवालों ने मिलकर लिया फैसला

बिग बॉस-12 में इस सप्ताह एक और कंटेस्टेंट के सफर का अंत हो गया. इस हफ्ते 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. इस बार जिस कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस में खत्म हुआ वो उर्वशी थी.

बिग बॉस-12 में इस सप्ताह एक और कंटेस्टेंट के सफर का अंत हो गया. इस हफ्ते 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. इस बार जिस कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस में खत्म हुआ वो उर्वशी थी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Bigg Boss-12: घर से बाहर हुईं ये कंटेस्टेंट, घरवालों ने मिलकर लिया फैसला

बिग बॉस 12 ( सौ. बिग बॉस के ट्विटर हैंडर से)

बिग बॉस-12 में इस सप्ताह एक और कंटेस्टेंट के सफर का अंत हो गया. इस हफ्ते 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. इस बार जिस कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस में खत्म हुआ वो उर्वशी थी. उर्वशी दीपक के साथ जोड़ी में बिग बॉस के घर आई थी. लेकिन उन्होंने दर्शक के दिलों में अलग पहचान बनाई. इस बार घर से बेघर होने वाले सदस्य का नाम एक टास्क के जरिए लिया गया. बिग बॉस में सेफ हुए कंटेस्टेंट को एक टास्क के जरिए ये जिम्मेदारी दी थी कि वो चुने कि कौन बेघर हो. जब घरवालों को ये जिम्मेदारी मिल था तो दीपिका, रॉमिल, सुरभि, दीपक और करण ने उर्वशी का नाम लिया.

Advertisment

उर्वशी के लिए हैरानी उस वक्त हुई जब दीपक ने उनका नाम लिया. दीपक ने कहा कि उर्वशी कमजोर खिलाड़ी हैं वे अपने आप को ठीक से प्रजेंट नहीं कर पाई. 

और पढ़ें : Bigg Boss 12: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए घरवालों ने खरीदा टिकट, फिर देखें क्या हुआ

बता दें कि विकेंड के वार में दिवाली के मौके पर घरवालों के लिए खास आयोजन किया गया था. भारती और आदित्य नारायण घर के अंदर गए और घरवालों के साथ मस्ती की.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Bigg Boss 12 deepak karan Srisant urvashi dipiaka
      
Advertisment