/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/20/biggboss-82.jpg)
सलमान खान और श्रीसंत (ट्विटर)
'बिग बॉस 12' में सलमान खान ने श्रीसंत की जमकर क्लास लगाई है। वह उनसे बेहद नाराज हैं। यहां तक कि उनकी स्पोर्ट्समैनशिप पर भी सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया पर विवादित रिएलिटी शो का प्रोमो वायरल हो रहा है। इसमें सलमान खान श्रीसंत से पूछते हैं कि उन्होंने बीच में टास्क क्यों छोड़ा? यह सवाल सुनते ही श्रीसंत के चेहरे के हाव-भाव उड़ गए।
ये भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा: फरहान अख्तर से आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड स्टार्स ने जताया दुख
.@BeingSalmanKhan ne uthaaye @sreesanth36 ke 'Ghoda Gaadi' task ko adhoora chhodne par sawaal! Kya ho jayega shuru isse dusra bawaal? Watch #WeekendKaVaar with @BeingSalmanKhan tonight at 9 PM. #BB12#BiggBoss12pic.twitter.com/o2xHhsF6Sc
— COLORS (@ColorsTV) October 20, 2018
वहीं, शो की कंटेस्टेंट सुरभि ने भी श्रीसंत की आलोचना की है। उनका कहना है कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए श्रीसंत हर तरह का ड्रामा करते हैं। जब बात टास्क में मदद की आती है तो वह कुछ नहीं करते।
ये भी पढ़ें: देशभर में मन रहा था दहन का जश्न, लेकिन अमृतसर में 'रावण' की मौत पर पसरा मातम
बता दें कि श्रीसंत ने हाल ही में सुरभि पर आरोप लगाया था कि वह बाथरूम में जाकर सिगरेट पीती हैं। हालांकि, सुरभि ने इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया है। अब इस वीकेंड के वार में पता चलेगा कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच!
Source : News Nation Bureau