/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/27/jaslin-62.jpg)
जसलीन ने अनूप जलोटा को किया किस (सौजन्य : @ColorsTV ट्विटर हैंडल)
Bigg Boss 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारु (jasleen matharu) की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि घर के अंदर दोनों के बीच कपल जैसा कोई संबंध नजर नहीं आया. लेकिन जसलीन ने उसवक्त सबकों चौंका दिया जब उन्होंने घरवालों के बीच भजन सम्राट अनूप जलोटा को किस (kiss) कर लिया.
हाल ही में कलर्स की साइट पर बिग बॉस 12 के घर का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जसलीन प्यार से अनूप जलोटा (anup jalota) के माथे और गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
.@anupjalota ko mil raha hai #JasleenMatharu se dher saara pyaar. Kya isse jal rahe hain ghar ke baaki umeedvaar ? #BB12#BiggBoss12@iamappyfizz@oppomobileindia@TheGarnierMan@letsdroompic.twitter.com/BHyu7oNAYO
— COLORS (@ColorsTV) September 26, 2018
वीडियो में देखा ना जसलीन कैसे जलोटा को किस कर रही हैं और लिपिस्टिक का दाग नहीं हटाने को कह रही है. वहीं घरवाले भी इसे घटनाक्रम के पूरे मजे लेते दुखाई दिए. करणवीर तो जलोटा से यह भी कहते हैं कि लिप किस अभी बाकी है. ये पूरा एपिसोड आज के बिग बॉस 12 में दिखाया जाएगा.
बता दें कि बिग बॉस 12 के ग्रैंड प्रीमियर पर जसलीन ने जैसे ही अनूप जलोटा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुआ और जोक्स और मीम की झड़ी सी लग गई.
और पढ़ें : Bigg Boss 12 Day 10 : लग्जरी बजट टास्ट से बढ़ा घर का मजा दस गुना
Source : News Nation Bureau