Bigg Boss 12: विनर दीपिका कक्कड़ ने 'भाई' श्रीसंत को बुलाया घर, पति शोएब ने लिखा, 'रिश्ते कैसे...'

इस बार 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss 12) में एक अनोखा रिश्ता बना, वो है भाई-बहन का. इस रिश्ते को टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और श्रीसंत (Shoaib Ibrahim) ने निभाया.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 12: विनर दीपिका कक्कड़ ने 'भाई' श्रीसंत को बुलाया घर, पति शोएब ने लिखा, 'रिश्ते कैसे...'

दीपिका कक्कड़ के घर डिनर पर पहुंचे श्रीसंत (फोटो: Twitter)

इस बार 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss 12) में एक अनोखा रिश्ता बना, वो है भाई-बहन का. इस रिश्ते को टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और श्रीसंत (Shoaib Ibrahim) ने निभाया. बिग बॉस के घर में दोनों हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देते नजर आएं. उनका यह रिश्ता अभी भी कायम है. हाल ही में श्रीसंत घर में बनी मुंहबोली बहन दीपिका के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

खबरों की मानें तो दीपिका ने श्रीसंत और उनकी फैमिली को डिनर पर बिलाया था. दोनों ने एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा किया. साथ में धमाल भी मचाया. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में शो करना चाहता है ये कॉमेडियन और एक्टर, यूजर्स ने इंटरनेट पर कर दिया Troll

View this post on Instagram

If not the sword... It was a balloon fight!!!! @sreesanthnair36 and me doing our hamesha waali crazy masti!!

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

शोएब भी श्रीसंत को काफी मानते हैं. उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'रिश्ते कैसे जुड़ जाते हैं, वो जरूरी नहीं होता. वो दिल से जुड़े रहें, वो जरूरी होता है.'

बता दें कि इस बार बिग बॉस में श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ के बीच कड़ी टक्कर हुई थी. दीपिका ने ज्यादा वोट जीतकर श्रीसंत को हरा दिया था और खिताब अपने नाम किया था.

Source : News Nation Bureau

Shoaib Ibrahim dipika kakar Sreesanth Bigg Boss 12
      
Advertisment