/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/20/bb-18.jpg)
Bigg Boss 12, Day 4 (Twitter)
Bigg Boss 12, Day 4: बिग बॉस के घर में नोमिनेशन के बाद अब यह टाइम है घर के पहले कैप्टन को चुनने का. घर में कैप्टंसी के लिए पहले नॉमिनेशन के लिए सिंगल में दिपीका और जोड़ी में कृति-रोशमी की जोड़ी को चुना गया. बिबि ने कैप्टन चुनने के लिए नॉमिनेट हुए लोगों को एक टास्क दिया जिसमें जीतने वाला कैप्टन बनेगा. टास्क यह था कि अनूप जलोटा को 'राजकुमार' की भूमिका निभानी है, जो भी नॉमिनेट हुआ व्यक्ति राजकुमार को खुश कर देगा और जिसके पास टास्ट के अंत में सबसे अधिक गुलाब होंगे वह इस टास्क को जीत जाएगा.
After an intense discussion, the jodis have decided that #KritiVerma and #RoshmiBanik will fight for the title of captaincy! #BB12#BiggBoss12@SportobyMachopic.twitter.com/J75LqKbEr4
— COLORS (@ColorsTV) September 20, 2018
बता दें की इस टास्ट में उनकी जोड़ीदार जसलीन को उनका वजीर बनाया गया है. खैर टास्क में दिपीका का प्रदर्शन अच्छा रहा और अनूप ने अपना मत रखते हुए दिपीका को सारे गुलाब दिए. पर किसी तरह दीपक उनसे गुलाब लेने में सफल रहे और इस तरह यह टास्क दिपीका के हाथ से निकल गया. बिबि ने कृति-रोशमी की जोड़ी को घर का पहला कैप्टन घोषित कर दिया है.
और पढ़ें- Bigg Boss 12: 'अनूप जी का एक पैर कब्र में और बेटी की उम्र की लड़की से लड़ा रहे इश्क'
दिपीका यह टास्क हारने के बाद रोने लगी, हालांकि कृति-रोशमी की जोड़ी ने उनसे इस बारे में बात की और सहमति बन गई.
श्रीसंत और शिवाशीष भिड़े
श्रीसंत और शिवाशीष के रिश्ते सुलझते हुए नहीं दिख रहे हैं. वही श्रीसंत भी जब से घर में आए हैं तब से वह लगातार अपने झगड़ो की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. आज भी बिबि के घर में श्रीसंत ने शिवाशीष के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद शिवाशीष ने उन्हें हद में रहने की सलाह भी दी. इस बात पर दोनों के बीच काफी देर तक तनातनी रही.
Kyun abuse kiya @sreesanth36 ne #ShivashishMishra ko? #BiggBoss12#BB12pic.twitter.com/5E0c4rLeYl
— COLORS (@ColorsTV) September 20, 2018
Source : News Nation Bureau